/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/24-d2-2025-11-24-11-18-00.png)
(बाएं) विवाह पंचमी की पूर्व संध्या पर श्री सीतारामजी की अद्भुत छवि से दैदीप्यमान श्री रामजन्मभूमि मंदिर के दिव्य शिखर का दर्शन। (रामलला का फाइल फोटो।) Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। रामनगरी अयोध्या में ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों के चलते सोमवार शाम से राममंदिर में रामलला के दर्शन भक्तों के लिए बंद रहेंगे। 25 नवंबर को होने वाले इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। मंदिर के अधिकारियों ने भक्तों को सलाह दी है कि वे अपने आने का प्लान उसी हिसाब से बनाएं, क्योंकि समारोह पूरा होने तक मंदिर बंद रहेगा।
ध्वजारोहण समारोह को देखते हुए सड़कों को लाइट और बैनर से सजाया जा रहा है। शहर के खास पॉइंट्स पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। मंदिर परिसर के आसपास का धार्मिक माहौल जश्न की गहरी भावना दिखाता है।
मंदिर बनने से रोजी-रोटी पूरी तरह बदल गई
बिहार के औरंगाबाद के नरेश कुमार यहां फूल-माला बेचने का काम करते हैं। नरेश कुमार ने कहा कि मंदिर बनने से उनकी रोजी-रोटी पूरी तरह बदल गई। उन्होंने कहा कि जब से राम मंदिर बना है, 99 प्रतिशत बदलाव आया है। हमारी बिक्री बहुत बढ़ गई है। हर दिन हम 2-3 क्विंटल माला बेचते हैं। मैं अब हर महीने लगभग 50,000-60,000 रुपए कमाता हूं। मंदिर के बनने से मिली स्थिरता की वजह से उनका परिवार अयोध्या में बस गया है। अगर पीएम मोदी ने यह मुमकिन नहीं किया होता, तो हम आज यहां नहीं होते।
अयोध्या में 35 साल से काम कर रहे एक और फूल बेचने वाले संजय ने भी यही बात कही। उन्होंने कहा कि अयोध्या पूरी तरह बदल गई है। यहां का विकास बेमिसाल है। उन्होंने तीर्थयात्रियों के लगातार आने-जाने को स्थानीय व्यापारियों के लिए एक आशीर्वाद बताया।
वेदों, पुराणों वाला अयोध्या धाम, फिर से हकीकत बन रहा
आध्यात्मिक गुरुओं ने भी इस कार्यक्रम के महत्व पर जोर दिया है। तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगत गुरु परमहंस आचार्य जी महाराज ने कहा कि इस समारोह का सभ्यता के लिए बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी युगपुरुष हैं। उन्होंने न सिर्फ अयोध्या की खूबसूरती बढ़ाई है, बल्कि उसे त्रेता युग जैसा रूप दिया है। आज जो लोग आते हैं, वे बदलाव को साफ महसूस कर सकते हैं। वेदों और पुराणों में जिस तरह अयोध्या धाम का वर्णन किया गया है, वह फिर से हकीकत बन रहा है।
यह भी पढ़ें- भारतीय यूथ बालिका हैंडबॉल टीम फाइनल में, वर्ल्ड चैंपियनशिप का टिकट दांव पर
यह भी पढ़ें- Sports News : खेल मैदान बनेंगे बच्चों की नई पाठशाला, लखनऊ स्कूल गेम्स 2 से 7 दिसंबर तक
ayodhya | Ayodhya news 2025 | ayodhya ram mandir | pm modi | ram mandir | ayodhya ram mandir news | ayodhya ram mandir pran pratishtha
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)