/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/xDVSWs7nh66IfPLVLT7C.jpg)
इनामी गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।एसटीएफ यूपी को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चूंकि एसटीएफ ने गिरोहबंद समाज विरोधी कियाकलाप निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में दर्ज मुकदमें में वांछित एक लाख के इनामी अपराधी को जनपद कौशाम्बी से गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने अभियुक्त के कब्जे से 2150 रुपये नकद बरामद किया है।
काफी दिनों से थे एसटीएफ को इसकी तलाश
विगत काफी दिनों से एसटीएफ को उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमें लगी हुई थी। इसी अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना मंझनपुर, जनपद कौशाम्बी में पंजीकृत मुकदमें में वांछित 1,00,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी आयुष पाण्डेय, करवरया सुगर मिल के सामने थाना मंझनपुर पर मौजूद है, जो कहीं जाने वाला है, यदि शीघ्रता किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर पहुंचकर आयुष पाण्डेय उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
इस परीक्षा के पेपर को प्रति अभ्यर्थी 5 लाख में देने की बात हुयी थी
गिरफ्तार अभियुक्त आयुष पाण्डेय ने पूछताछ में बताया कि वह बभनपुरा थाना रानीपुर, जनपद मऊ का निवासी है। जनपद प्रयागराज में कोचिंग पढाने के दौरान एक अन्य कोचिंग में पढाने वाले नवीन सिंह जो आरओ व एआरओ की परीक्षा की तैयारी करवाते थे उनसे मेरी पहचान थी। नवीन सिंह के द्वारा वर्ष 2022 में आरओ व एआरओ की परीक्षा का पेपर मुझे भेजा गया था, यह पेपर नवीन सिंह को अरूण सिंह द्वारा भेजा गया था। हम लोगों के द्वारा इस परीक्षा के पेपर को प्रति अभ्यर्थी पांच लाख रूपये मे देने की बात हुयी थी। मेरे द्वारा अपने कई जानने वालों और तैयारी करने वाले अभ्यार्थियों को यह पेपर दिया गया था, जिसके सम्बन्ध में मेरे व मेरे सहयोगियो के विरूद्ध थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी में उक्त अभियोग पंजीकृत हुआ था जिसमें मै वांछित चल रहा था। उक्त अभियोग में मेरे विरूद्ध रूपये 1,00,000 का पुरस्कार भी घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें: विश्व रक्तदाता दिवस : BBAU बना 'रक्तदान चैंपियन', SGPGI ने किया सम्मानित