/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/jnBac2rio0j1zIrOrYms.jpeg)
बीबीएयू बना 'रक्तदान चैंपियन Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) ने बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के स्वास्थ्य केंद्र को 'रक्तदान चैंपियन' के रूप में सम्मानित किया। यह सम्मान बीबीएयू के स्वास्थ्य केंद्र की ओर से पिछले तीन वर्षों में 150 से अधिक यूनिट रक्त के महादान के लिए दिस गया है।
रक्तदान जीवनदायिनी पहल
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बीबीएयू की ओर से विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. (मेजर) विकास श्रीवास्तव ने यह सम्मान प्राप्त किया। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वविद्यालय का यह प्रयास समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारी और सेवा भावना को दर्शाता है। उन्होंने रक्तदान को जीवनदायिनी पहल बताया और युवाओं को इससे नियमित रूप से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
प्रतिभागियों ली रक्तदान की शपथ
कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी प्रतिभागियों द्वारा रक्तदान शपथ ली गई। इसमें बीबीएयू के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिन्होंने नियमित रक्तदान के लिए स्वेच्छा से पंजीकरण कराया। विद्यार्थियों की यह सक्रिय भागीदारी संस्थान की सामाजिक संवेदनशीलता को रेखांकित करती है।
यह भी पढ़ें- बिजली कटौती के खिलाफ आम आदमी पार्टी 18 को करेगी प्रदेश व्यापी प्रदर्शन
यह भी पढ़ें- उड़ान भरते ही गोता खाया विमान, दो घंटे तक दहशत में रहे यात्री
यह भी पढ़ें- मोहनलालगंज समेत इन इलाकों में बिजली रहेगी ठप, जानें कितने घंटे बाद आएगी