Advertisment

Lucknow News: बाबा चांडू साईं महाराज के स्वर्गवास पर अंतिम यात्रा आज, लखनऊ में बदला यातायात रूट , ट्रैफिक डायवर्जन जारी

बाबा चांडू साईं महाराज के निधन पर आज लखनऊ में अंतिम यात्रा निकलेगी। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने बंग्ला बाजार, बाराबिरवा, आलमबाग, शहीद पथ सहित कई मार्गों पर डायवर्जन लागू किया है। आमजन से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की गई है।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Traffic Diversion

ट्रैफिक डायवर्जन जारी

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।बाबा चांडू साईं महाराज के स्वर्गवास के चलते उनकी अंतिम यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इस कारण आज लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू की है। ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि नागरिक अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों का प्रयोग न करें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें ताकि जाम से बचा जा सके।

डायवर्जन व्यवस्था इस प्रकार रहेगी

-बंग्ला बाजार से बाराबिरवा चौराहे की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। वाहन सर्विस रोड – स्काई हिल्टन तिराहा – लोकबंधु चौराहा मार्ग से जाएंगे।

-गीता पल्ली तिराहा से बाराबिरवा की ओर यातायात नहीं जा सकेगा। वाहन जेल हाउस चौराहा – फतेह अली तिराहा से होकर जा सकेंगे।

-बाराबिरवा चौराहा से बंग्ला बाजार की ओर यातायात नहीं जा सकेगा। वाहन पीकडिली – लोकबंधु चौराहा मार्ग से जा सकेंगे।

Advertisment

-टी.एन. वाजपेई चौक / आलमबाग टेढ़ी पुलिया से आलमबाग चौराहा की ओर जाने वाले वाहन सीपीएच कॉलोनी तिराहा – फतेह अली तिराहा – जेल हाउस चौराहा होकर जाएंगे।

-सीपीएच कॉलोनी तिराहा से आलमबाग टेढ़ी पुलिया की ओर जाने वाला मार्ग बंद रहेगा। वाहन टी.एन. वाजपेई चौक – लंगड़ा फाटक – राजाजीपुरम मार्ग से अपने गंतव्य जा सकेंगे।

-लंगड़ा फाटक से आलमबाग चौराहा की ओर जाने वाला मार्ग बंद रहेगा। वाहन टी.एन. वाजपेई चौक – सीपीएच कॉलोनी तिराहा – फतेह अली तालाब चौराहा से जा सकेंगे।

Advertisment

-शहीद पथ / पीकडिली चौराहा से बाराबिरवा चौराहे की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। वाहन लोकबंधु चौराहा – पावर हाउस चौराहा से होकर जाएंगे।

- पकड़ी पुल से बाराबिरवा चौराहे की ओर जाने वाले वाहन गीता पल्ली तिराहा – जेल हाउस चौराहा होकर जा सकेंगे।

केवल इन वाहनों को रहेगी छूट 

चिकित्सकीय आपात स्थिति या आवश्यक सेवाओं (एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन आदि) को आवश्यकता पड़ने पर प्रतिबंधित मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस की अनुमति से चलने की छूट होगी। नागरिक किसी भी स्थिति में मदद के लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर – 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि आमजन अति आवश्यक न हो तो प्रतिबंधित मार्गों पर यात्रा न करें। सभी से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: रिहायशी इलाके में छिपाकर रखा था पटाखों का जखीरा, गोसाईगंज पुलिस ने किया भंडाफोड़

यह भी पढ़ें: Crime News : अंतरराज्यीय ड्रग्स गैंग का भंडाफोड़, 1.71 करोड़ का गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News:संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हत्या, शव बोरे में मिला

Lucknow news
Advertisment
Advertisment