Advertisment

Basketball : लूजर्स और ईबीए फाइनल में, एएफएस-पीएसी के बीच होगी अंडर-17 की खिताबी भिड़ंत

लखनऊ जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित बास्केटबॉल सुपर गोल्डन लीग सीजन एक में बालक अंडर-14 सेमीफाइनल में लूजर्स और ईबीए हूपर्स ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

author-image
Deepak Yadav
basketball league

बास्केटबॉल लीग में लूजर्स और ईबीए फाइनल में Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लूजर्स और ईबीए हूपर्स ने बास्केटबॉल सुपर गोल्डन लीग सीजन एक में बालक अंडर-14 सेमीफाइनल में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। गोमती नगर के विनय खंड स्थित माडर्न अकादमी के एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में चल रही प्रतियोगिता में बालक अंडर-17 का फाइनल एएफएस और पीएसी बालर्स के बीच खेला जाएगा। 

लूजर्स ने ब्लैक बुल्स को 15-8 से हराया

इस वर्ग के पहले सेमीफाइनल में एएफएस ने लूजर्स को 10-8 से और पीएसी बालर्स ने ड्रिब्लर्स को 8-4 से हराया। बालक अंडर-14 के पहले सेमीफांइनल में लूजर्स ने ब्लैक बुल्स को 15-8 से हराया। दूसरे सेमीफांइनल में ईबीए हूपर्स ने कोर्ट क्रशर्स को 7-3 से मात दी।

पुंडीर ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

एआईएम बास्केटबॉल अकादमी की ओर से आयोजित लीग में अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी भिअनव सिंह पुंडीर और माडर्न ग्रुप ऑफ स्कूल के निदेशक सिद्धार्थ तुली ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। अध्यक्षता एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस के निदेशक डॉ. आनंद किशोर पांडेय ने की। इस अवसर पर लखनऊ जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियाज अहमद के अलावा ऋषि श्रीवास्तव अंश पांडेय, कमलेश गुप्ता विशेष आमंत्रित रहे। 

Sports News | Basketball

यह भी पढें टेनिस कोर्ट पर अर्णव और देवांश का दबदबा, दोहरे खिताब किए अपने नाम

Advertisment

यह भी पढ़ें- कल्याण सिंह कैंसर संस्थान होगा अत्याधुनिक : 129.06 करोड़ रुपये से खरीदे जाएंगे उपकरण, मरीजों को मिलेगी राहत

यह भी पढ़ें- Health News : आधी आबादी ने बढ़ाए कदम, स्तन कैंसर की रोकथाम की ली प्रतिज्ञा

Sports News
Advertisment
Advertisment