Advertisment

Health News : आधी आबादी ने बढ़ाए कदम, स्तन कैंसर की रोकथाम की ली प्रतिज्ञा

शहर में रविवार सुबह आधी आबादी ने वॉकाथन के जरिए स्तन कैंसर प्रति जागरूकता का संदेश दिया। स्तन कैंसर जागरुकता माह के अवसर पर 1090 चौराहा स्थित भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल से परिवर्तन चौक तक वॉकाथन निकली।

author-image
Deepak Yadav
Breast Cancer Awareness

वॉकाथन के जरिए ब्रेस्ट कैंसर प्रति जागरूकता का संदेश Photograph: (YBN)

  • वॉकाथन के जरिए स्तन कैंसर प्रति जागरूकता का दिया संदेश
  • परिवर्तन स्थल से परिवर्तन चौक तक निकली वॉकाथन 

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  शहर में रविवार सुबह आधी आबादी ने वॉकाथन के जरिए स्तन कैंसर प्रति जागरूकता का संदेश दिया। स्तन कैंसर जागरुकता माह के अवसर पर 1090 चौराहा स्थित भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल से परिवर्तन चौक तक वॉकाथन निकली। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं में स्तन कैंसर के शुरुआती लक्षणों, जांच और समय पर उपचार के प्रति जागरुक करना था। महिलाओं के हाथों में पोस्टर थे, जिन पर लिखा था- 'अर्ली डिटेक्शन सेव्स लाइव्स' यानी 'समय पर पहचान से बचाई जा सकती हैं जानें'। 

शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा 

आयोजन में डॉक्टर, समाजसेवी, विद्यार्थी, एनजीओ प्रतिनिधि और शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वॉकाथन का आगाज डॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर किया। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू), संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) और लोहिया संस्थान के डॉक्टरों की भी सक्रिय भागीदारी रही। 

शर्म और झिझक छोड़कर करानी चाहिए जांच 

केजीएमयू की ऑन्कोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. नीलिमा सिंह ने कहा कि स्तन में पनपी 80 प्रतिशत गांठें सामान्य होती हैं, लेकिन अनदेखी नहीं करनी चाहिए। शर्म और झिझक छोड़कर जांच करानी चाहिए। इसका पता शुरुआती अवस्था में लग जाने पर इलाज की सफलता दर 90 प्रतिशत तक होती है। इसलिए जागरुकता और नियमित जांच बेहद जरुरी है। 

Advertisment

समय पर जांच, इलाज और जागरूकता बेदह जरुरी

कार्यक्रम में शामिल हुए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव अमित घोष ने कहा कि समय रहते पहचान से स्तन कैंसर को मात दी जा सकती है। जागरूकता और समय पर जांच और इलाज से बहुत सारी मौतों को टाल सकते हैं। 

विंटेज कार रैली रही आकर्षण का केंद्र

वॉकाथन के साथ विंटेज कार रैली आकर्षण का केंद्र रही। रंग-बिरंगी पुरानी कारें सड़कों पर निकली तो लोग इन्हें टकटकी लगाकर निहारते रहे।  रैली ने स्तन कैंसर के प्रति जागरुकता में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन 1090 चौराहे पर हुआ, जहां बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने स्तन कैंसर की रोकथाम के लिए सामूहिक शपथ ली।

Advertisment

Health News
Advertisment
Advertisment