/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/lucknow-university-student-pakhar-mishra-2025-08-29-16-15-12.jpeg)
लखनऊ विश्वविद्यालय के शोध छात्र प्रखर मिश्रा Photograph: (YBN)
- प्रखर मिश्रा को बड़े विदेशी वैज्ञानिकों के साथ काम करने का मिलेगा मौका
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।लखनऊ विश्वविद्यालय (लवि) के रसायन विज्ञान विभाग के शोध छात्र प्रखर मिश्रा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्हें ग्रीन हाईड्रोजन एनर्जी पर शोध के लिए प्रतिष्ठित मैरी क्यूरी पोस्टडॉक्टरल फेलोशिप मिली है। इससे प्रखर को ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन की नई इलेक्ट्रोलिसिस तकनीकों पर शोध करने में मदद मिलेगी। साथ ही यूरोप और ऑस्ट्रेलिया के बड़े वैज्ञानिकों और शोध संस्थानों के साथ काम करने का मौका मिलेगा।
यूरोपीय संघ मैरी-क्यूरी फेलोशिप देता है। यह शोधकर्ताओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने और अपने करियर को आगे बढ़ाने में मदद करती है। इसका मकसद है कि शोधकर्ता अलग-अलग देशों में काम करके अपना ज्ञान बढ़ा सकें। प्रखर अगले तीन साल तक बिजली और रासायनिक ऊर्जा रूपांतरण प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में शाोध करेंगे।
प्रखर को 2024 में ताइवान में एनटीसी आईआईपीपी इंटर्नशिप का मौका मिला था। इससे उनकी पढ़ाई और शोध क्षमताओं को और स्पष्ट किया। इसके अतिरिक्त प्रखर को ताइवान के एक प्रसिद्ध विश्वविद्यालय, अनुसंधान केंद्र से पोस्टडॉक्टोरल शोध का प्रस्ताव भी मिला है।
पीएचडी पर्यवेक्षक डॉ. नरेंद्र कुमार कहा कि प्रखर की उपलब्धियों पर गर्व है। सिंह ने कहा कि ताइवान में एनएसटीसी इंटर्नशिप और लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी से लेकर मैरी-क्यूरी फेलोशिप तक, प्रखर ने हमेशा शोध में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रो वीके शर्मा ने कहा कि हमें गर्व है कि प्रखर विश्वविद्यालय का नाम वैश्विक मंच पर रोशन करेंगे। हम उनकी भविष्य में भी निरंतर सफलता की कामना करते हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो अनिल मिश्रा ने कहा, कि प्रखर ने अपने काम और शैक्षणिक विकास में समर्पण का प्रदर्शन किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि वह वैज्ञानिक समुदाय में अहम योगदान देंगे।
Lucknow University | Education
यह भी पढ़ें- बसपा में बढ़ा आकाश आनंद का कद, मायावती के बाद दूसरे सबसे ताकतवर नेता बने
यह भी पढ़ें- पूर्व सांसद उमाकांत यादव को हाई कोर्ट से राहत, हत्याकांड में मिली उम्रकैद सस्पेंड