/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/06/XPgTuc3LhsfY5Sx4KV9t.jpg)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज के लिए आने वाले हजारों मरीजों को अब राहत मिलेगी, क्योंकि संस्थान के आठ ऐसे विभागों में जल्द ही नियमित डॉक्टरों की तैनाती होने जा रही है, जो अब तक संविदा चिकित्सकों के सहारे चल रहे थे।
संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने जानकारी दी कि डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है और साक्षात्कार लगभग पूरे हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर संविदा पर चल रहे विभागों में नियुक्तियां पूरी की जाएंगी। यहां बता दें कि संस्थान की ओपीडी में प्रतिदिन औसतन 3,000 से 3,500 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, जबकि यहां करीब 1,000 बेड हैं जो अधिकांश समय भरे रहते हैं। 41 विभागों वाले इस संस्थान में इस समय लगभग 120 डॉक्टर कार्यरत हैं।
इन विभागों में नहीं हैं नियमित डॉक्टर
नेत्र, गैस्ट्रो मेडिसिन, त्वचा रोग, मानसिक रोग, इंडोक्राइनोलॉजी, डेंटल, मेडिकल ऑन्कोलॉजी और इंडोक्राइन सर्जरी जैसे महत्वपूर्ण विभाग वर्षों से संविदा डॉक्टरों के भरोसे ही चल रहे हैं, जिससे मरीजों को कई बार असुविधा झेलनी पड़ती है।
320 पदों पर हो रही भर्ती
संस्थान में कुल 320 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है, इनमें से 15 विभागों के साक्षात्कार पूरे हो चुके हैं। निदेशक ने भरोसा जताया कि नियमित डॉक्टरों की तैनाती से न केवल मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी, बल्कि चिकित्सा शिक्षा और शोध कार्यों को भी गति मिलेगी।
यह भी पढ़ें- गोसाईगंज में लगने वाले सैकड़ों साल पुराने मेले पर रोक, स्थानीय लोगों में आक्रोश
यह भी पढ़ें- बख्शे नहीं जाएंगे गरीबों की जमीन हड़पने वाले : सीएम योगी
यह भी पढ़ें-UP News: सीएम योगी को अखिलेश ने दी जन्मदिन पर सियासी बधाई, लोगों को रास न आई