/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/FpMMVXUTlMCNOJVtgunZ.jpeg)
Milkipur By election Result Photograph: (YBN)
आयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत की तय है। इस चुनावी उलटफेर में सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद अपना ही बूथ हार गए। तीस में से 16 राउंड की मतगणना के बाद भाजपा के प्रत्याशी चद्रभानु पासवान 40624 वोटों से आगे चल रहे हैं। दूसरे पायदान पर समाजवादी प्रत्याशी अजीत प्रसाद हैं। इस बीच मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के खेमे में मायूसी का माहौल है। बेटे की हार के बाद अयोध्या प्रसाद का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। बेटे की हार के बाद अयोध्या प्रसाद का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इस वीडियो में अयोध्या प्रसाद फफक-फफककर रो रहे हैं।
जब मीडिया के सामने माथा पकड़कर रोए थे सपा सांसद
दरअसल, अयोध्या में बीते दिनों एक दलित युवती के साथ दुष्कर्म और फिर हत्या का मामला सामने आया था। उसी केस में अवधेश प्रसाद ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी। इसके बाद समाजवादी पार्टी ने प्रेस वार्ता की थी। इस घटना को लेकर अयोध्या प्रसाद मीडिया के सामने बेहद भावुक हो गए थे। पीड़ित परिवार से मुलाकात का जिक्र करते हुए अवधेश प्रसाद मीडिया के सामने माथा पकड़कर रोने लगे थे।
यह भी पढ़ें: Milkipur By Election result : भाजपा जीती मिल्कीपुर, अजीत प्रसाद अपना बूथ भी हारे
दी थी इस्तीफे की धमकी
अवधेश प्रसाद के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए यूपी की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि इस मामले को वो लोकसभा में पीएम मोदी के सामने रखेंगे और यदि उनको न्याय नहीं मिला तो लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे।
भाजपा ले रही सपा की चुटकी
अब यह वीडियो उपचुनाव के नतीजों के बीच एक बार फिर चर्चा का केन्द्र बन गया है। सियासी गलियारों में इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। भाजपा इसे सपा की वर्तमान स्थिति से जोड़कर विपक्षी दल की चुटकी ले रही है। वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इसे भावनात्मक रूप से उनकी पार्टी के संघर्ष का प्रतीक बता रहे हैं। मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों से भाजपा में जश्न का माहौल है। जबकि समाजवादी पार्टी को करारा झटका लगा है। इस परिणाम ने 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव की संभावित तस्वीर को भी काफी हद तक साफ कर दिया है।
वोटिंग के बीच राममय हो गए के सपा सांसद
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पांच फरवरी को हुए मतदान के बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसमें वो अपने में हाथ में हनुमान चालीसा लिए पाठ कर रहे थे। अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद की जीत के लिए मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं।