/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/25/8Qp0ECwVZ2JxpMFWV5Tm.jpeg)
वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ\गोंडा, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमरकिशोर बम बम एक वायरल वीडियो को लेकर विवादों में घिर गए हैं। वीडियो में उन्हें एक महिला कार्यकर्ता के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो भाजपा कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था।
वीडियो में देखा गया कि बीती 12 अप्रैल की रात लगभग 9:30 बजे अमरकिशोर बम बम एक महिला को कार में लेकर कार्यालय पहुंचे। इसके बाद दोनों को कार्यालय की सीढ़ियां चढ़ते हुए और ऊपरी तल की ओर जाते हुए देखा गया। यही फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिससे भाजपा संगठन में हड़कंप मच गया है।
जिला अध्यक्ष ने दी सफाई
वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए अमरकिशोर बम बम ने कहा, “यह वीडियो मेरा ही है, और 12 अप्रैल का है। उस दिन महिला कार्यकर्ता की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। उसे चक्कर आ रहे थे, और वो कुछ देर आराम करना चाहती थी। मैंने मानवीय आधार पर उसे सहारा दिया था।” उन्होंने आगे कहा कि यह साजिश उन लोगों की है जो नहीं चाहते कि वे जिले में पार्टी अध्यक्ष बने रहें। “कुछ लोग लगातार मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं,”
संगठन ने लिया संज्ञान, भेजी गई गोपनीय रिपोर्ट
भाजपा संगठन ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। सूत्रों के मुताबिक, वायरल वीडियो को लेकर पार्टी हाईकमान को अवगत कराया गया है। एक गोपनीय पत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को भेजा गया है, जिसमें शिकायत और तथ्यों का उल्लेख किया गया है। अब पार्टी नेतृत्व की ओर से आगे की कार्रवाई का इंतजार है। इस घटना ने भाजपा की जिला इकाई को असहज स्थिति में डाल दिया है और संगठन की छवि पर भी सवाल खड़े किए हैं।
यह भी पढ़ें : इंदिरा नगर में दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग, एक युवक गंभीर रूप से घायल, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें : यूपीपीसीबी ने मियावाकी पद्धति से 431 हेक्टेयर भूमि पर कराया वृक्षारोपण
यह भी पढ़ें : छात्रों ने चाय और पंचर की दुकान लगाकर किया अनोखा प्रदर्शन, Fee Regulation Act की मांग