/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/bull-arrived-at-cm-arogya-mela-2025-08-11-10-05-04.jpg)
आरोग्य मेले में पहुंचा सांड Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बहराइच जिले में पीएचसी में सांड के घुसने पर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में डॉक्टर नदारद हैं। मेले का निरीक्षण सांड कर रहे हैं। सपा प्रमुख ने कहा कि सत्ता परिवर्तन होने पर ही प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर आएगी।
सरकार बदलने पर आएगा डॉक्टर
अलिखेश यादव ने सोमवार को एक्स पर लिखा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का औचक निरीक्षण करने पहुंचा चौपाया (सांड) लेकिन पता चला कि डॉक्टर ही नहीं आया। किसी ने पूछा ‘भइया डॉक्टर कब आएगा?’ तो किसी ने जवाब दिया, ‘लगता है अब जब सरकार बदलेगी डॉक्टर तभी आएगा।’
आरोग्य मेले में अफरा-तफरी
बता दें कि बहराइच जिले में मिहींपुरवाा के सुजौली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) में रविवार दोपहर एक सांड पहुंच गया। वह चिकित्सक की कुर्सी के पास काफी देर तक खड़ा रहा। इसके बाद वहां उत्पात मचाने लगा। इससे मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में अस्पताल आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें- मानसून सत्र से पहले विधाभवन को नई सौगात, CM Yogi ने गुंबद और सभा मंडप का किया लोकार्पण
यह भी पढ़ें यूपी में फाइलेरिया के खिलाफ बड़ी मुहिम, 27 जिलों में एक साथ एमडीए अभियान शुरू
Samajwadi Party | UP News | UP Politics | Akhilesh Yadav | latest up news