/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/vishwa-hindu-raksha-parishad-press-conference-2025-08-10-13-44-52.jpg)
विश्व हिंदू रक्षा परिषद की प्रेस वार्ता में पीड़ित परिवार Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के बलरामपुर से उपजी अवैध धर्मांतरण के जाल की जड़ें दूर-दूर तक फैली हुई हैं। राजधानी लखनऊ में रविवार को पीड़ित परिवारों ने अपना दर्द बयां किया। इनमें किसी की बेटी को अगवा कर लिया गया, तो किसी की पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद धर्म बदलने का दबाव बनाया जा रहा। मंदिर की जमीन पर लैंड जिहाद का भी मामला सामने आया। पीड़ितों की आंखों में बेबसी और भय साफ झलक रहा था।
गैंगरेप के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव
विश्व हिंदू रक्षा परिषद की प्रेस वार्ता में ललितपुर से आए पीड़ित ने आरोप लगाया कि सत्तार खान, शाहरुख खान, गफ्फार खान पुत्र करीम खान दरवाजा तोड़कर उनके घर में जबरन घुस आए और उनकी पत्नी को उठा ले गए। पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और अब धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं।
छांगुर गिरोह पर अपहरण का आरोप
नालंदा से आए पीड़ित मोतीलाल चौधरी ने बताया की उनकी बेटी ऋतु लापता है। गमगीन पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के गिरोह ने अगवा किया है। कानपुर निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पुराना सिद्धिपुर धाम नागेश्वर मंदिर की जमीन पर लैंड जिहाद चल रहा है। जमीन पर विशेष समुदाय के लोगों ने कब्जा कर लिया है। इसके अलावा अन्य पीड़ितों ने भी अपनी समस्या बताई।
केरल-पश्चिम बंगाल इस्लामिक राष्ट्र बनने की तैयारी में
इस दौरान विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि केरल और पश्चिम बंगाल आज खतरनाक मोड़ पर खड़े हैं। दोनों राज्य मुस्लिम राष्ट्र के रूप में खुद को भारत से अलग करने की साजिश रच रहे हैं। यही वजह है कि यहां लव जिहाद और हिंदुओं के खिलाफ हिंसा तेजी से बढ़ रही है। 1947 में भी ठीक यही माहौल बनाया गया था, जिसके बाद देश का विभाजन हुआ और पाकिस्तान बना।
दोनों राज्यों में लगे राष्ट्रपति शासन
उन्होंने कहा कि आज केरल और बंगाल में वही तस्वीर दोहराई जा रही है। राय ने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो यह देश के लिए दूसरा विभाजन साबित हो सकता है। उन्होंने केन्द्र सरकार से आग्रह किया कि तुरंत इन दोनों राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। ताकि वहां की देशविरोधी ताकतों को कुचला जा सके।
जमीन पर विशेष समुदाय का कब्जा हटवाया
परिषद अध्यक्ष ने बताया कि बांगलोर निवासी शारदा चौहान की 22 वर्षीय बेटी निर्मला को यूपी पुलिस की मदद से एक सप्ताह में बरामद करवाकर परिवार के सुपुर्द कर दिया गया। सनातन हेल्पलाइन' पर सूचना मिलते ही देवरिया से लापता नाबालिक लड़की को मोहनलालगंज सकुशल बरामद करवाकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कराया गया। दिल्ली से नन्द किशोर गांधी की जमीन पर विशेष समुदाय का कब्जा हटवाया गया।
घरानों, पावर सेक्टर छोड़ो’ : निजीकरण के विरोध में तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे बिजली कर्मचारी