Advertisment

SGPGI में बंपर भर्ती : नर्सिंग ऑफिसर समेत 1397 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करना होगा आवेदन

लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में नर्सिंग ऑफिसर सहित कुल 1397 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

author-image
Abhishek Mishra
SGPGI Vacancy

संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में नर्सिंग ऑफिसर सहित कुल 1397 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट sgpgims.org.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इतने पदों पर होगी भर्ती 

इस भर्ती अभियान के अंतर्गत सबसे अधिक 1200 पद नर्सिंग ऑफिसर के हैं। इसके अलावा जूनियर स्टेनोग्राफर के 64, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 32, सीएसएसडी असिस्टेंट के 20, हॉस्पिटल अटेंडेंट के 43 और स्टोर कीपर के 22 पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी। अन्य तकनीकी व प्रशासनिक पदों पर भी योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है।

अभ्यर्थियों को देना होगा इतना शुल्क 

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1180 (GST सहित) जबकि अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 708 शुल्क देना होगा। चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से पूरी की जाएगी। यह परीक्षा लखनऊ समेत विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी। संस्थान प्रशासन ने अभ्यर्थियों को सुझाव दिया है कि आवेदन करने से पूर्व वे सभी पात्रता शर्तें, आवश्यक दस्तावेज और निर्देशों को वेबसाइट पर जाकर ध्यानपूर्वक पढ़ लें ताकि आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि न हो।

यह भी पढ़ें :Crime News:डॉक्टर के फ्लैट से दो उज्बेक महिलाएं गिरफ्तार, देह व्यापार और पहचान छिपाने के लिए करवाई थी प्लास्टिक सर्जरी

Advertisment

यह भी पढ़ें :Corona Cases : लखनऊ में चार नए कोरोना संक्रमित मिले, इतने हुए एक्टिव केस

यह भी पढ़ें :निजीकरण के खिलाफ कल लखनऊ में गरजेंगे बिजली कर्मचारी, 'महापंचायत' में बजेगा आंदोलन का बिगुल

Advertisment
Advertisment