Advertisment

Crime News: सचिवालय के अपर निजी सचिव की पत्नी से चेन लूट, आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन

कृष्णानगर इलाके में मॉर्निंग वॉक के दौरान सचिवालय में तैनात अपर निजी सचिव की पत्नी सुरुचि सिंह से बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूटने का प्रयास किया। महिला ने साहस दिखाते हुए बदमाशों से भिड़ंत की, जिससे चेन टूट गई और बदमाश उसका आधा हिस्सा लेकर फरार हो गए।

author-image
Shishir Patel
Photo

कृष्णानगर में महिला से चेन लूट।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी की सड़के पर अब महिलाएं सुरक्षित नहीं रह गई है। हर दिन कहीं न कहीं महिलाओं के साथ छेड़खानी व चेन लूट की घटनाएं हो रही है। अब तो बदमाशों ने अपर निज सचिव की पत्नी को भी नहीं छोड़ा। कृष्णानगर इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकलीं अपर निजी सचिव की पत्नी की चेन पर बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार दिया। बदमाशों ने जैसे ही चेन छीनने की कोशिश की उन्होंने शोर मचाते हुए एक हाथ चेन पकड़ ली और बदमाश से भिड़ गईं। छीना झपटी में चेन टूट गई। चेन का आधा हिस्सा बदमाशों के हाथ में रह गया था जिसे लेकर वे भाग निकले। 

चेन लूट की सूचना से पुलिस में मचा हड़कंप, शुरू की जांच 

बाइक सवार बदमाश देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गए। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। चेन स्नेचरों का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण कर दिया जाएगा। आलमबाग क्षेत्र के गीतापल्ली निवासी अपर निजी सचिव विजन कुमार सिंह की पत्नी सुरुचि सिंह मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। वह तुलसी पार्क के पास टहल रही थीं। तभी बाइक पर आए बदमाशों ने उनकी चेन छीनने की कोशिश की। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उनके गले पर झपट्टा मारकर चेन खींचने की कोशिश की। 

बदमाशों से भिड़ गई अपर निजी सचिव की पत्नी

सुरुचि सिंह अचानक हुए इस हमले से सकते में आ गईं। उन्हें तुरंत कुछ नहीं सूझा लेकिन उन्होंने बदमाश के हाथ में आ गई चेन का एक सिरा पकड़ लिया। इसके बाद वह बदमाश से भिड़ गईं। चेन बचाने के लिए सुरुचि सिंह की जद्दोजहद के बीच बदमाश चेन छीनने की कोशिश करने लगा। इसी छीना-झपटी में चेन टूट गई। चेन का आधा हिस्सा बदमाश के हाथ में आ गया जिसे लेकर बाइक सवार दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए।

चेन स्नेचरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस 

 घटना के बाद इसकी सूचना कृष्णानगर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस चेन स्नेचरों का पता लगाने लिए सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल रहे चेन स्नेचरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में लखनऊ पुलिस द्वारा पांच टीमों का गठन किया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: रायबरेली के युवक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मकान मालिक ही निकला कातिल

यह भी पढ़ें: UP News: Global Demand वाले कोर्सों से अलग पहचान बनी MGUG की

यह भी पढ़ें: Sports News : राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता के लिए यूपी टीम रवाना, हैदराबाद में दिखाएगी दमखम

news Crime Police
Advertisment
Advertisment