/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/murder-2025-06-29-19-34-26.jpg)
हत्यारोपी गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के थाना मदेयगंज पुलिस ने हत्या की एक सनसनीखेज वारदात का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी सईद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। यह हत्या गोमती नदी के किनारे स्थित एक खाली मकान में की गई थी, जहां आरोपी खुद मकान मालिक निकला। अभियुक्त ने युवक को अपने घर में बुलाकर कुछ साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी।
मकान के अंदर मिला था युवक का शव
बता दें कि 28 जून को मदेयगंज पुलिस को सूचना मिली कि शिवनगर ढाल के पास गोमती नदी के किनारे एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि बड़ी संख्या में भीड़ एक बुजुर्ग व्यक्ति को घेरे हुए थी। भीड़ ने बताया कि मकान अक्सर बंद रहता है और आज कुछ आवाजें सुनाई दीं तो शक हुआ कि चोर घुसे हैं। दरवाजा खोलने पर सईद अहमद समेत तीन लोग भागते नजर आए, जिनमें से एक को भीड़ ने पकड़ लिया। मकान के अंदर पुलिस को एक युवक की लाश मिली जिसका गला आधा कटा हुआ था और सिर, चेहरे पर धारदार हथियार से वार के गंभीर निशान थे। घटनास्थल से पुलिस ने खून से सना चापड़, फावड़ा, हथौड़ी, ईयरबड्स आदि बरामद किए।
मृतक की पहचान बरेली निवासी साबिर के रूप में हुई
पुलिस की छानबीन के बाद मृतक की पहचान मो. साबिर (24) पुत्र मो. नसीम, निवासी रायबरेली के रूप में हुई। मृतक के भाई मो. वसीम की तहरीर पर नामजद आरोपी मुन्ना घोसी, सईद अहमद, और दो अज्ञात के खिलाफ मुदमा मुकदमा पंजीकृत किया गया। गहन छानबीन के उपरांत पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी सईद अहमद (उम्र 70 वर्ष) को घटनास्थल के पास से ही गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही परएक चाकू, फावड़ा और हथौड़ी मिला। जिससे मारकर साविर की हत्या की गई थी। इस वारदात में शामिल अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। अभियुक्त से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें:Crime News: गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 50,000 का इनामी अपराधी तैयब एसटीएफ के हत्थे चढ़ा