Advertisment

Crime News: एक ही दिन में तीन महिलाओं से चैन लूटने वाला गिरफ्तार, अपर निजी सचिव की पत्नी को भी बनाया था निशाना

सर्विलांस टीम पूर्वी व थाना गोमतीनगर पुलिस ने एक शातिर लुटेरे बृजेश तिवारी को गिरफ्तार कर लूट व चोरी की तीन वारदातों का खुलासा किया है। अभियुक्त के कब्जे से लूटी गई ज्वेलरी, नकदी व चोरी की बाइक बरामद हुई।

author-image
Shishir Patel
Photo

चैन लूट की घटना का खुलासा करतीं पुलिस।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी में रविवार को महज डेढ़ घंटे के भीतर तीन अलग-अलग स्थानों पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले लुटेरे को गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये अभियुक्त बृजेश तिवारी उर्फ विष्णु पुत्र मुकेश तिवारी निवासी देवकली रोड सुभाष नगर थाना सदर कोतवाली जनपद खीरी उम्र 24 वर्ष के पास से एक कान की बाली , एक चैन का टुकडा व 1,250 रुपये नकद व  एक। चोरी की बाइक बरामद किया है।

महिलाओं से छिनैती करने का लुटेरों ने सुबह का चुना समय 

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि 28 जून पहली घटना कृष्णानगर थाना क्षेत्र में हुई, जहां अपर निजी सचिव (APS)विजन कुमार सिंह  की पत्नी  सुरुचि सिंह से बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े चेन लूट ली। सुरुचि सुबह मार्निग वाक पर निकली थी। इसके बाद गोमतीनगर में एक महिला से रास्ता पूछने के बहाने बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसकी चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए। महिला घर से बाहर सुबह-सुबह फूल लेने निकली थी। महिला का नाम पदमा पांडेय है जो कि विवेक खंड की रहने वाली है। तीसरी घटना विकास नगर की है, जहां दुकान पर बैठी महिला की बाली लूट ली गई। पकड़े गए अभियुक्त ने तीनों घटना को कबूल कर लिया है। इसका एक साथी  अभिनव शुक्ला उर्फ राजा फरार है।

लखीमपुर से पहली बार चैन लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आये थे

डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का चोर/लुटेरां है इसके विरुद्ध जनपद लखनऊ के विभिन्न् थानों पर कई मुकदमें पंजीकृत है। फरार चल रहे अभियुक्त अनुभव शुक्ला उर्फ राजी की शीघ्र ही गिरफ्तारी की जायेगी।  दोनों लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं और वहीं से बाइक चोरी करने के बाद पहली बार लखनऊ में लूट करने आए थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए कुल चार टीमें लगी थी। 

यह  भी पढ़ें: UP News: छात्रा से बोले सीएम योगी, या तो फीस माफ करवाऊंगा या खुद व्‍यवस्‍था करूंगा

Advertisment

यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav के जन्मदिन पर जश्न : सपा मुख्यालय में गूंज रहे 2027 में जीत के गीत, स्कूटी-सिलाई मशीन का होगा लकी ड्रा

यह भी पढ़ें: Crime News: ओमैक्स न्यू हजरतगंज बना अराजकता का केंद्र, होम स्टे व्यवसायी पर जानलेवा हमला

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment