Advertisment

Crime News: ओमैक्स न्यू हजरतगंज बना अराजकता का केंद्र, होम स्टे व्यवसायी पर जानलेवा हमला

लखनऊ के ओमैक्स न्यू हज़रतगंज परिसर में होम स्टे व्यवसायी अर्पित शुक्ल पर नशे में धुत युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद से परिसर के निवासी और व्यापारी बेहद आक्रोशित हैं।

author-image
Shishir Patel
Photo

मारपीट का वीडियो वायरल।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के पॉश इलाकों में गिने जाने वाले ओमैक्स न्यू हजरतगंज की साख इन दिनों लगातार गिरती जा रही है। यह प्रतिष्ठित रिहायशी परिसर अब गुंडागर्दी, नशाखोरी और असामाजिक गतिविधियों का अड्डा बनता जा रहा है। ताजा मामला गत दिवस का है, जब परिसर में होम स्टे व्यवसाय से जुड़े अर्पित शुक्ल पर जानलेवा हमला किया गया था, जिसका वीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisment

लोगों का कहना, हमलावर नशे की हालत में थे

सूत्रों के अनुसार, अर्पित शुक्ल को दीपांशु नामक युवक ने एक बुकिंग को लेकर कॉल किया। आपसी बातचीत और बुकिंग के विवाद के चलते जब अर्पित अपने मैनेजर प्रिंस झा के साथ मौके पर पहुँचे, तो पहले से मौजूद दीपांशु, विवेक, आयुष, अमन, योगेश, वैभव और अन्य युवकों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर नशे की हालत में थे और उन्होंने प्रिंस झा की बेरहमी से पिटाई की।

परिसर में रह रहे निवासियों और व्यापारियों में भारी आक्रोश 

Advertisment

इस घटना ने परिसर में रह रहे निवासियों और व्यापारियों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। लोगों का कहना है कि ओमैक्स की प्रशासनिक लापरवाही के चलते असामाजिक तत्वों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है। खास बात यह है कि घटना को कई दिन बीत चुके हैं, फिर भी अभी तक हमलावरों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग 

स्थानीय निवासियों और व्यवसायियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए, दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए मजबूत किया जाए। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो ओमैक्स न्यू हज़रतगंज की पहचान एक सुरक्षित परिसर की जगह, अराजकता के गढ़ के रूप में हो जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav के जन्मदिन पर जश्न : सपा मुख्यालय में गूंज रहे 2027 में जीत के गीत, स्कूटी-सिलाई मशीन का होगा लकी ड्रा

यह भी पढ़ें: लखनऊ में कैब ड्राइवरों की हड़ताल : ओला-उबर नहीं चलने से सफर हुआ मुश्किल

यह भी पढ़ें: वाह री यूपी पुलिस : महज 6 समोसे लेकर पॉक्‍सो केस में लगा दी फाइनल रिपोर्ट!

news Police
Advertisment
Advertisment