Advertisment

Crime News : चेन स्नैचिंग गैंग का खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में

लखनऊ में सर्विलांस/क्राइम टीम और थाना गोमतीनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चैन स्नैचिंग करने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को संरक्षण में लिया।

author-image
Shishir Patel
Photo

चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा करते डीसीपी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।पूर्वी जोन की सर्विलांस व क्राइम टीम और थाना गोमतीनगर की संयुक्त पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चेन स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से सात चेन के टुकड़े, दो लॉकेट और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (टीवीएस राइडर) बरामद की गई है

गोमतीनगर में एक महिला से छीन ली थी सोने की चेन 

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि थाना गोमतीनगर में पीड़िता गरिमा राय ने शिकायत दी थी कि मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उनकी सोने की चेन छीन ली थी। पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने बुधवार को हनीमैन चौराहे पर चेकिंग के दौरान तीन संदिग्धों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे भागने लगे। पीछा कर पुलिस ने उन्हें खरगापुर क्रॉसिंग के पास पकड़ लिया।

तीन स्थानों पर चेन स्नेचिंग की घटना का किया स्वीकार 

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विमल रावत (20), सिद्धार्थ यादव (19), और एक 16 वर्षीय बाल अपचारी के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि तीनों ने पहले भी लखनऊ में विभूतिखंड, गोमतीनगर विस्तार और विनीतखंड में महिलाओं से चेन स्नेचिंग की घटनाएं की थीं। दस जून को विनीतखंड में, आठ जून को एमिटी कॉलेज गेट विभूतिखंड, दस जून को गंगा अपार्टमेंट गोमतीनगर विस्तार के पास से महिला से चेन छीनी गई थी।तीनों घटनाओं से संबंधित मुकदमे क्रमश: थाना गोमतीनगर, विभूतिखंड व गोमतीनगर विस्तार में दर्ज हैं। 

इन अभियुक्तों पर पहले से अपराधिक मुकदमे दर्ज 

अभियुक्तों ने चेन के टुकड़े आपस में बांट लिए थे। गिरफ्तार अभियुक्त विमल रावत के खिलाफ गोमतीनगर, विभूतिखंड और गोमतीनगर विस्तार थानों में चार मुकदमे दर्ज हैं। सिद्धार्थ यादव पर भी चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।बाल अपचारी पूर्व में चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है। इनके कब्जे से सात चेन के टुकड़े, दो लॉकेट तथा घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की है। 

जेल से छूटते ही तीनों शुरू कर दी चेन स्नेचिंग 

Advertisment

पूछताछ में सामने आया कि तीनों की मुलाकात जेल में हुई थी। जेल से बाहर आने के बाद इन्होंने महंगी स्पोर्ट्स बाइक खरीदने के इरादे से चेन स्नेचिंग शुरू की। तीनों ने मिलकर कई घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस अब इनका विस्तृत आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इन्होंने और कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें: Good News: यूपी के 44 जिलों में इनोवेटिव खेती करेंगे किसान

यह भी पढ़ें: UP News: योगी सरकार के प्रयासों से यूपी वन निगम बना लाभदायक निकाय

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:काकोरी में आम के बाग में युवक ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटीं

news Crime Police
Advertisment
Advertisment