Advertisment

Crime News:काकोरी में आम के बाग में युवक ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटीं

लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में ग्राम हलुवापुर निवासी 35 वर्षीय सर्वेश कुमार ने आम के बाग में चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। मृतक की दो छोटी बेटियां हैं।

author-image
Shishir Patel
Photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव आम के पेड़ से लटकता मिला। मृतक की पहचान 35 वर्षीय सर्वेश कुमार के रूप में हुई है, जो ग्राम हलुवापुर का निवासी था। वहीं युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

आम की बाग की रखवाली करता था सर्वेश 

मृतक के छोटे भाई अखिलेश कुमार ने स्थानीय थाने पर सूचना दी कि उनका बड़ा भाई सर्वेश आम के बाग की रखवाली के लिए वहीं सोता था। आज सुबह करीब 6 बजे जब परिजन बाग में पहुंचे तो देखा कि सर्वेश ने चादर से फंदा बनाकर आम के पेड़ से फांसी लगा ली है। परिजनों के मुताबिक सर्वेश शराब का आदी था और संभवतः इसी कारण मानसिक तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया।

परिजनों द्वारा हत्या की जताई जा रही आशंका 

सूचना मिलते ही काकोरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटनास्थल पर फील्ड यूनिट भी मौजूद रही और साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई।परिवार वालों ने बताया कि मृतक सर्वेश की दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र क्रमशः 3 वर्ष और 5 वर्ष है। आत्महत्या के पीछे कोई कारण पता नहीं चल पाया है। परिजन भी कुछ बता नहीं पा रहे है, हालांकि पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। हालांकि परिजनों द्वारा हत्या की आंशका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: UP News: अखिलेश के ऑफर पर साक्षी महाराज ने क्‍यों याद दिलाई टोंटी?

Advertisment

यह भी पढ़ें: Good News: दिव्यांगजनों के शैक्षिक पुनर्वास को नई दिशा दे रही योगी सरकार

यह भी पढ़ें: Crime News:सिपाही पर युवती को छत से फेंकने का आरोप, रीढ़ की हड्डी टूटी

suicide Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment