Advertisment

दलित बेटी की आवाज दबा रहे चंद्रशेखर रावण, बृजभूषण शरण सिंह ने कहा-नगीना सांसद पर तत्काल दर्ज हो FIR

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मांग की कि दलित बेटी के मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।

author-image
Abhishek Mishra
एडिट
Brij Bhushan Sharan Singh targeted Chandrashekhar Azad

बृजभूषण शरण सिंह ने चंद्रशेखर आजाद पर साधा निशाना Photograph: (Social Media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने युवती से कथित शोषण के मामले में नगीना से एमपी चंद्रशेखर आजाद पर तीखा हमला किया है। उन्होंने चंद्रशेखर पर लगे आरोपों को लेकर सरकार और राजनीतिक दलों की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एक दलित बेटी गंभीर आरोप लगा रही है, तो इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। सरकार को इस पर संजीदगी से कार्रवाई करनी चाहिए।

दलित बेटी के सवाल पर क्यों हैं रावण

बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी पुरानी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जनवरी 2023 में जब उन पर आरोप लगे थे, तब चंद्रशेखर आजाद ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि यदि समाज कहे तो वे उन्हें घसीटकर लायेंगे। उन्होंने सवाल उठाया कि अब चंद्रशेखर पर गंभीर आरोप लगे हैं तो वे चुप क्यों हैं? क्या दलित बेटी के सवाल पर भी वही ऊर्जा दिखेगी?

दलित बेटी की बात पर कहां गया साहस

Advertisment

पूर्व सांसद बृजभूषण ने कहा कि मेरे खिलाफ एफआईआर होने पर न्यायालय का सामना कर रहा हूं। मैंने साफ कहा था कि अगर एक भी आरोप सिद्ध होता है तो आत्महत्या कर लूंगा। उस समय जब जाट बेटियों की बात थी तो चंद्रशेखर मुखर थे। अब जब दलित बेटी की बात है तो वह साहस कहां चला गया?

मामले में हो एफआईआर और निष्पक्ष जांच

बृजभूषण ने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, ममता बनर्जी, अशोक गहलोत और अन्य नेताओं की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जो लोग खुद को न्याय के ठेकेदार बताते हैं, वे अब मौन क्यों हैं? बृजभूषण ने स्पष्ट किया कि वह किसी को फांसी देने की मांग नहीं कर रहे हैं, लेकिन एफआईआर और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक दलित नहीं, बल्कि समाज के कमजोर तबके की बेटी का मामला है, जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती।

Advertisment

यह भी पढ़ें :Ayodhya News: अयोध्या में बन रहा आधुनिक वीवीआईपी गेस्ट हाउस, पीएम-सीएम तक के रहने की होंगी विशेष सुविधाएं

यह भी पढ़ें :UP News: हर हर महादेव के जयघोष के साथ कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला जत्था गाजियाबाद से रवाना

यह भी पढ़ें :भीषण गर्मी में लग सकता है महंगी बिजली का झटका, दरों में 30% बढ़ोतरी का प्रस्ताव आयोग में दाखिल

Advertisment
Advertisment