Advertisment

Ahmedabad Plane Crash : सीएम योगी ने दुर्घटना पर प्रकट की संवेदनाएं, बोले-पीड़ितों के साथ खड़ी है राज्य सरकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 की दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के प्रति संवेदना जताई और शोक संतप्त परिवारों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।

author-image
Abhishek Mishra
CM Yogi expressed condolences accident

सीएम योगी ने दुर्घटना पर प्रकट की संवेदनाएं

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 की दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने इस हृदयविदारक हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अहमदाबाद में विमान दुर्घटना की दुखद खबर अत्यंत पीड़ादायक है। कई यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी सुरक्षित रहें और इस प्रकार की घटनाओं में जनहानि न हो। उन्होंने शोकाकुल परिवारों को धैर्य और शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ी है।

दुर्घटना को लेकर जताई चिंता

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 की दुर्घटना को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने हादसे को लेकर तत्काल स्पष्ट जानकारी दिए जाने की मांग की है, जिससे किसी भी प्रकार की आशंका या अफवाहों का अंत हो सके। अखिलेश ने हादसे में शामिल सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि सरकार को सर्वोच्च स्तर की राहत, बचाव और उपचार सेवाएं तत्काल मुहैया करानी चाहिए ताकि जान-माल के नुकसान को रोका जा सके। उन्होंने हादसे से जुड़े सभी तथ्यों को सार्वजनिक करने की भी अपील की ताकि पारदर्शिता बनी रहे और लोग भ्रमित न हों।

यह भी पढ़ें- BBAU : पांच नए रेगुलर कोर्स और 30 डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू, इस सत्र से मिलेगा दाखिला

यह भी पढ़ें- UP News: राहुल गांधी पर क्‍यों निशाना साधा ओम प्रकाश राजभर ने?

Advertisment

यह भी पढ़ें- Electricity : प्रचंड गर्मी में यूपी के 1 करोड़ उपभोक्ताओं को झटका, 19 जिलों में ये हेल्पलाइन सेवा बनी शोपीस

Advertisment
Advertisment