/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/MAcjlaxdx58fFNwvsnTg.jpeg)
यूपी के मेधावी छात्र हुए सम्मानित Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राजधानी स्थित लोकभवन में आयोजित समारोह में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉपर्स को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री योगी ने 122 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी किया, जिनमें उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद और संस्कृत शिक्षा निदेशालय के नवीन भवन भी शामिल हैं।
बालिकाओं ने दिखाई अभूतपूर्व प्रतिभा
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष की परीक्षा परिणामों में बालिकाओं ने बालकों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। यह इस बात का संकेत है कि हमारी बेटियां मेहनत और समर्पण में किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने छात्रों को सतत प्रयास और अनुशासन का संदेश देते हुए कहा कि केवल बुलंदी तक पहुंचना नहीं, बल्कि वहां टिके रहना असली उपलब्धि है।
वित्त मंत्री ने गिनाईं उपलब्धियां
कार्यक्रम में उपस्थित राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि योगी सरकार के आने के बाद से राज्य में योग्यता और मेहनत का सम्मान सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा, "आज प्रदेश की योजनाएं देश के लिए रोल मॉडल बन चुकी हैं। संस्कृत शिक्षा को भी नई पहचान दी जा रही है और अब इसका नया भवन 42.42 करोड़ की लागत से बनेगा।" उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिला स्तर पर भी मेधावियों को सम्मानित किया जा रहा है, जहां छात्रों को 21-21 हजार रुपये और टैबलेट दिए जा रहे हैं। साथ ही राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कार मिल रहे हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि छात्रों को जीवन में सकारात्मक सोच अपनाने की सलाह दी। उन्होंने एक छात्र के उदाहरण का उल्लेख करते हुए कहा कि मन में कभी भी नकारात्मकता को स्थान न दें, क्योंकि यही विचार भविष्य की दिशा तय करते हैं।
विद्यालयों में ICT लैब की स्थापना
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने सम्भल से वर्चुअल माध्यम से जुड़ते हुए बताया कि इस वर्ष पहली बार ‘मुख्यमंत्री खेल पुरस्कार’ की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि छात्रों की सफलता भविष्य में प्रदेश और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि अब माध्यमिक विद्यालयों में ICT लैब स्थापित की जा रही हैं और प्रदेश की बोर्ड परीक्षा पूरी तरह नकलमुक्त और पारदर्शी रही। इस सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार, तथा स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- UP News: राहुल गांधी पर क्यों निशाना साधा ओम प्रकाश राजभर ने?