Advertisment

Shubhanshu Shukla के परिवार से मिले CM Yogi , बोले-आपके बेटे ने देश का मान बढ़ाया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी से मुलाकात करते हुए कहा कि शुभांशु ने भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है, और यह पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है।

author-image
Abhishek Mishra
CM Yogi met the family of astronaut Shubhanshu Shukla

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के परिवार से मिले सीएम योगी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। Axiom Mission-4 के पायलट और भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचने के बाद जहां दुनियाभर में भारत की वाहवाही हो रही है, वहीं लखनऊ में उनके परिजनों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर सम्मानपूर्वक स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे प्रदेश की ओर से परिजनों को बधाई दी और गर्व व्यक्त किया।

देश के लिए गौरव का क्षण

शुभांशु शुक्ला के परिवार में उनकी माता आशा शुक्ला, पिता शंभू दयाल शुक्ला, बहन शुचि मिश्रा और भतीजे वैश्विक मिश्रा शामिल रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी से मुलाकात करते हुए कहा कि शुभांशु ने भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है, और यह पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है। मुख्यमंत्री ने कहा की यह गर्व का विषय है कि उत्तर प्रदेश का बेटा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचा है। यह केवल आपके परिवार की नहीं, बल्कि पूरे देश की उपलब्धि है। शुभांशु जैसे युवा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा हैं।

सीएम योगी ने किया सम्मानित

इस भावुक क्षण में शुभांशु की माता आशा शुक्ला ने कहा की हमें बेहद खुशी है कि बेटे की वजह से मुख्यमंत्री से मिलने का अवसर मिला। उन्होंने हमें सम्मानित किया और हमारे बेटे की सराहना की। हमें बहुत गर्व हो रहा है। पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा की मुख्यमंत्री से मिलकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने शुभांशु को आशीर्वाद दिया और परिवार का उत्साह बढ़ाया। हमें गर्व है कि शुभांशु ने देश का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें- वन्देमातरम कोई कविता नहीं, भारत के लिए महामंत्र है : केशव प्रसाद मौर्य

Advertisment

यह भी पढ़ें- 'वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी' का संकल्प होगा साकार, पर्यटन बनेगा ग्रोथ इंजन : जयवीर सिंह

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव का सरकार पर तंज, बोले-समाज में बराबरी नहीं लाना चाहती भाजपा

Advertisment
Advertisment