Advertisment

कांस्टेबल नियुक्ति पत्र: जो काम 25 रूपये में हो सकता है, उसके लिए 12 करोड़ होंगे खर्च

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इस आयोजन पर 12 करोड़ रुपए से अधिक के खर्च पर पुनर्विचार की मांग की है। उन्होंने भाजपा को “दिखावे के राजनीतिक फायदे” के लिए यह आयोजन बताया।

author-image
Anupam Singh
ffdf
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।पहले जब कोई अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण कर लेता था तो उसे स्पीड पोस्ट भेजकर नियुक्ति के बारे में जानकारी दे दी जाती है, जिसका अधिकतम खर्च 25 रूपये होता था। आज 60,244 पुलिस उपनिरीक्षक (constable) अभ्यर्थियों को केवल नियुक्ति पत्र देने के लिए करीब 12 करोड़ रूपया सरकार व्यय करने जा रही है, जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया है और इसे जनता की फिजूलखर्ची करार दिया है।

Advertisment

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इस आयोजन पर 12 करोड़ रुपए से अधिक के खर्च पर पुनर्विचार की मांग की है। उन्होंने भाजपा को “दिखावे के राजनीतिक फायदे” के लिए यह आयोजन बताया। साथ ही कहा कि मथुरा के 1,538 अभ्यर्थियों का ही खर्च 32.5 लाख रुपये आ चुका है  और पूरे प्रदेश में इसका अनुमान लगभग 12 करोड़ रुपये जुड़ जाता है। अमिताभ ठाकुर ने अनुरोध किया है कि केवल प्रतीकात्मक प्रतिनिधियों को बुलाया जाए और अन्य अभ्यर्थियों को उनके स्थानीय क्षेत्रों में डिजिटल या लोकल वितरण के माध्यम से नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाए, जिससे समय, पैसा और कष्ट की बचत हो सके। बताया कि जो काम चिट्टी भेजकर हो सकता है, उसके लिए प्रोपोगेंडा करने की जरूरत भी नहीं है।

गृहमंत्री के भी आने की संभावना

Advertisment

खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी जून के दूसरे सप्ताह में इस कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं, जिसका इशारा माना जा रहा है कि यह आयोजन बीजेपी सरकार की युवा-रोजगार की प्रतिबद्धता को दर्शाने के उद्देश्य से भव्य बनाना चाहती है।

एकाना स्टेडियम में हो सकता है कार्यक्रम

सूत्रों के मुताबिक 15 जून 2025 को एक समारोह में नियुक्ति पत्र वितरित करने की योजना है, जिसे उत्तर प्रदेश के डीजीपी के निर्देश पर मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम “भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल एकाना स्टेडियम” में होने की संभावना है, जिसकी तैयारियों में अधिकारी जुट गए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: NABH सर्विलांस मूल्यांकन में खरा उतरा लोहिया संस्थान, बाहरी विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य सेवाओं को सराहा

यह भी पढ़ें: यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटी AAP, बूथ पर मजबूत पकड़ बनाने की कवायद तेज

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow News : रक्तदान कर 26 लोग बने महादानी, IRCS अध्यक्ष ने Blood Donation के बताए फायदे

Lucknow latest lucknow news in hindi lucknownews lucknow latest news lucknowcity local news lucknow
Advertisment
Advertisment