Advertisment

Crime News: गुडंबा थानाक्षेत्र में ठेकेदार की गला रेतकर निर्मम हत्या, क्षेत्र में सनसनी

लखनऊ के गुडंबा थानाक्षेत्र स्थित अर्जुन एन्क्लेव में 40 वर्षीय ठेकेदार उमाशंकर की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सुबह परिजनों ने शव देखा तो हड़कंप मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है।

author-image
Shishir Patel
एडिट
Photo

ठेकेदार की हत्या के बाद जांच पड़ताल करतीं पुलिस।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। महानगर के बाद अब गुडंबा थानाक्षेत्र में एक ठेकेदार की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम को भेज दिया है। उधर परिजनों का रो रोककर बुरा हाल है। 

ठेकेदार की हत्या से लोगों में आक्रोश 

यह पूरी घटना गुडंबा क्षेत्र के अर्जुन एन्क्लेव की है। यहां के रहने वाले उमाशंकर उम्र 40 वर्ष जो पेशे से ठेकेदार है। इनकी किसी ने बेहरहमी से गला काटकर हत्या कर दी। सुबह परिजनों ने देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर छानबीन करने में जुट गई है। उधर ठेकेदार की हत्या से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। 

हत्या की सूचना पर पहुंचे पुलिस विभाग के आलाधिकारी 

उधर सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है। फॉरेसिंक की टीम भी पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है। ठेकेदार की हत्या किसने किया है। इसके बारे में अभी परिजन कुछ नहीं बता पा रहे है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों से तहरीर प्राप्त की जा रही है।

कमरे की सफाई करने पहुंची महिला तब हुई जानकारी

डीसीपी पूर्वी शंशाक सिंह ने बताया कि उमाशंकर मूल रूप से सुल्तानपुर जनपद के भरखरे के निवासी हैं, यहां पर  मुस्तकीम खान के यहां कमरा किराए पर लेकर रहते थे। आज सुबह करीब नौ बजे के आसपास एक महिला सफाई करने पहुंची तो दरवाजा बंद मिला। दूसरी चाभी से ताला खोलकर अंदर पहुंचे तो वहां का मंजर देख कर उसकी चीख निकल गई।

Advertisment

मकान मालिक और उसकी पत्नी को लिया हिरासत में 

उमाशंकर का शव खून से लतपथ पड़ा हुआ था। शोर मचाने पर लोग दौड़ पड़े। पुलिस को सूचना दी गई। डीसीपी ने बताया कि इह्स पूरे मामले में मकान मालिक और और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या की सूचना परिजनों को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें : Good News: देश के पूंजीगत निवेश का इंजन बन रहा उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़ें : Crime News: सेना के नाम पर तस्करी, 3.12 करोड़ का गांजा लेकर जा रहा तस्कर मऊ से गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें : Crime News: सावन माह में करोड़ों की चरस बेचने की साजिश को एएनटीएफ ने किया नाकाम, जानिये कैसे

Crime Police Lucknow
Advertisment
Advertisment