Advertisment

Crime News : 60 लाख रुपये के लेन-देन में ठेकेदार की हत्या, चार गिरफ्तार

लखनऊ के गुडम्बा थाना क्षेत्र में कारोबारी उमाशंकर सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक साल पहले 60 लाख रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था।

author-image
Shishir Patel
Photo

ठेकेदार की हत्या का खुलासा करते डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के गुडम्बा थाना क्षेत्र में रुपये के लेन-देन के विवाद को लेकर हुई एक ठेकेदार की हत्या के मामले में का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चार हत्यारोपियों गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में बताया कि एक साल पहले 60 लाख रुपये लेने के बाद पैसे लौटाने और दुर्व्यवहार के विवाद में साजिश रचकर व्यवसायी उमाशंकर सिंह की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है।  

हत्या का खुलासा करने के लिए गठित की गई थी चार टीमे 

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि  मृतक की पत्नी ममता सिंह निवासी भरखरें, थाना शिवगढ़, जनपद सुल्तानपुर की तहरीर पर थाना गुडम्बा में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति उमाशंकर सिंह (उम्र 45 वर्ष) की हत्या लखनऊ के अर्जुन इन्क्लेव स्थित किराए के मकान में कर दी गई। पुलिस ने घटना का खुलासा के लिए चार टीमों का गठन किया। टीम ने  ने सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से चारों अभियुक्तों को आज सुबह बेहटा फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस ने इन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  संजय कुमार चौहान (36), शिवा सिंह उर्फ शिवराम सिंह (34) दोनों निवासी ग्राम सकरसी, थाना शिवगढ़, जनपद सुल्तानपुर के निवासी है। इसी प्रकार से अभियुक्त कविनन्दन सिंह उर्फ छोटू (26), अभिनन्दन सिंह (45) दोनों निवासी ग्राम आशापुर गजरिया, थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ के निवासी है। 

वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर अतरौली गांव स्थित एक बबूल के पेड़ से एक काला बैग बरामद किया गया, जिसमें सत्य बैग लिखा था। इसमें दो खून से सने चापड़, एक सूजा, एक रक्तरंजित कुर्ता, दो रैनकोट और एक काला गमछा बरामद हुआ। बरामद चापड़ को हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल मानते हुए धारा 4/25 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई है।

पैसों और अपमान का बदला बना हत्या की वजह

Advertisment

डीसीपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुख्य अभियुक्त संजय सिंह और उसके भाई शिवा सिंह ने एक वर्ष पूर्व मृतक उमाशंकर सिंह से व्यवसाय के लिए 60 लाख रुपये लिए थे। बाद में मृतक अक्सर उन्हें शराब के नशे में गाली देता और नौकरों जैसा व्यवहार करता था। अपमान और उधारी न लौटाने की नीयत से दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश रच उमाशंकर की गला रेतकर हत्या कर दी। चारों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें:यूपी में पोस्टमार्टम व्यवस्था में बड़ा सुधार: अब 4 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट, रात में वीडियोग्राफी अनिवार्य

यह भी पढ़ें:अखिलेश जेल में रामकांत यादव से मिलेंगे पर आजम खान से नहीं : ओम प्रकाश राजभर ने मुसलमानों को बताया सपा का गुलाम

Advertisment

यह भी पढ़ें:Crime News: हकीम के घर मिला अवैध हथियारों का जखीरा, प्रतिबंधित हिरन की खाल भी बरामद

Crime Lucknow Police
Advertisment
Advertisment