Advertisment

Corruption का कलंक : शिक्षा विभाग के बाबू के पास 7 लग्जरी भवन, 9 गाड़ियां और करोड़ों की अवैध संपत्ति

तरबगंज विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि पांडेय के पास गोंडा और लखनऊ में सात मकान, नौ गाड़ियां और करोड़ों रुपये की संपत्ति है। इस मामले में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद ने जांच के आदेश दिए हैं।

author-image
Anupam Singh
एडिट
साय
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। गोंडा जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में तैनात लिपिक अनुपम पांडेय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली है। तरबगंज विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि पांडेय के पास गोंडा और लखनऊ में सात मकान, नौ गाड़ियां और करोड़ों रुपये की संपत्ति है। इस मामले में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद ने जांच के आदेश दिए हैं। आयुक्त देवीपाटन मंडल को जांच के लिए पत्र भेजा गया है।

20 साल से एक ही जिले में तैनात है बाबू

तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने सात मई को मुख्यमंत्री से मिलकर लिपिक अनुपम पांडेय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। विधायक का आरोप है कि लिपिक 20 साल से जिले में तैनात हैं और वेतन का काम देखते हैं। उन्होंने कहा कि लिपिक ने अपनी पत्नी के नाम से कई बैंक खातों में पैसा जमा कराया। इसके बाद, वंशीधर लघु माध्यमिक विद्यालय जानकी नगर में सहायक अध्यापक दिखाकर लाखों रुपये का भुगतान कराया। यह मामला जिले में चर्चा का विषय बन गया है।

फर्जी डिग्री पर परिवार के लोगों को दिलवाई नौकरी

Advertisment

एक फर्जी डिग्री का इस्तेमाल कर एक लिपिक ने अपने परिवार के सदस्यों को नौकरी दिलाई है। उसने अपनी साली को शिक्षक दिखाकर, और अपनी बेटी को लिपिक दिखाकर, कृषक लघु माध्यमिक विद्यालय करमा छपिया में काम कराना शुरू किया। इस मामले में, वर्ष 2023 में लाखों रुपये का वेतन भुगतान किया गया।

बेटी दुबई में और जारी हो गया वेतन

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जनवरी 2024 में बेटी का वेतन भी जारी किया गया जबकि वह 20 जनवरी को दुबई चली गई थी और 25 फरवरी को वापस लौटी। बिना किसी अनुमति के एक महीने से अधिक समय तक दुबई में रहने के बावजूद वेतन का भुगतान किया गया। यह मामला सरकारी नौकरी में भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े का संकेत देता है, जिससे सरकारी खजाने को नुकसान पहुंच रहा है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। मंडलायुक्त शशिभूषण लाल सुशील ने कहा कि लिपिक के भाइयों के नाम पर अवैध संपत्ति का मामला सामने आया है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच जारी है। lucknow latest news | lucknowcity | local news lucknow

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश के ऑफर पर साक्षी महाराज ने क्‍यों याद दिलाई टोंटी?

यह भी पढ़ें :UP News: राहुल गांधी पर क्‍यों निशाना साधा ओम प्रकाश राजभर ने?

Advertisment

Lucknow lucknow latest news lucknowcity local news lucknow
Advertisment
Advertisment