Advertisment

Lucknow News: क्रिकेट का क्रेज या फिर लूट?, IPL मैच के दिन आसमान छूते टिकट के दाम, कालाबाजारी की गूंज

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के IPL मैच को लेकर टिकट की मांग इतनी बढ़ी कि मैच वाले दिन रेट तीन गुना तक पहुंच गया। 700 में मिलने वाला टिकट 2000 में बिकता दिखा।

author-image
Shishir Patel
photo

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाला IPL मुकाबला जितना रोमांचक है, उससे कहीं ज़्यादा चर्चा में हैं इस मैच के टिकट के दाम। मैच के दिन टिकट रेट ऐसा उछला कि फैंस की जेबें हिल गईं। 700 रुपये में मिलने वाला टिकट सुबह तक 2000 रुपये तक पहुंच गया। और यही नहीं, कई जगहों पर तो टिकट 2500 रुपये में ब्लैक में बिकने की शिकायतें भी सामने आईं।

Advertisment

दो से तीन गुना अचानक बढ़ गए टिकट के दाम 

गोमतीनगर निवासी वीजेंद्र और सुरेंद्र ने बताया कि उन्होंने दो दिन पहले जब टिकट लेने की सोची, तब कीमत थी 700 रुपये, लेकिन सोचा — “अभी टाइम है।” मैच वाले दिन जब वेबसाइट खोली तो आंखें फटी की फटी रह गईं — वही टिकट 2000 में मिल रहा था! मजबूरी में उन्होंने 5 टिकटें खरीद लीं, वो भी तीन गुने दाम पर। यहीं कहना इंदिरा नगर निवासी अजय तिवारी का भी है। रेट बढ़ने के पीछे बताया जा रहा है कि खेल प्रेमियों में विराट कोहली को देखने को लेकर जबरदस्त दीवानगी है। यही वजह है कि मंगलवार की सुबह से ही टिकटों की खूब डिमांड अचानक से हो गई । 

क्रिकेट प्रेमियों के उत्साह को देखते हुए पुलिस को किया गया सतर्क 

Advertisment

इस बीच लखनऊ विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों ने टिकट ब्लैक में बेचने की शिकायत उठाई है। बताया जा रहा है कि मैच देखने की होड़, खासकर विराट कोहली को मैदान में लाइव देखने की दीवानगी ने इस अंधाधुंध मांग को जन्म दिया। इसी का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने टिकट ब्लैक करना शुरू कर दिया। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) को भी कालाबाजारी की सूचना मिली है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि भारी भीड़ व उत्साह को देखते हुए पुलिस को सर्तकता बरतने के निर्देश दिये गए है। हालांकि इस पूरे मामले की पुलिस जांच करने में जुट गई है।

यह भी पढ़ें :अब लखनऊ जंक्शन नहीं गोमतीनगर तक ही चलेगी Intercity Express, बदला ट्रेन का रूट

यह भी पढ़ें :UP News : अखिलेश बोले, भाजपा राज में उत्तर प्रदेश, अपराध प्रदेश बन गया है

Advertisment

यह भी पढ़ें :High Court : बेसिक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन रामायण-वेद कार्यशाला के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज

यह भी पढ़े : Crime News: महिला सिपाही समेत दो ने फांसी लगाकर दी जान, खुदकुशी का कारण पता नहीं

Hindi news Lucknow IPL
Advertisment
Advertisment