/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/police-2025-11-03-19-33-09.jpg)
दीप्ति शर्मा
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। नवी मुंबई स्थित डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से पराजित कर अपना पहला विश्वकप खिताब जीत लिया। इस ऐतिहासिक जीत की नायिका रहीं उत्तर प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दीप्ति शर्मा, जिन्होंने अपने आॅलराउंड प्रदर्शन से मैच की दिशा ही बदल दी।
दीप्ति शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुशल खिलाड़ी योजना के तहत स्पोर्ट्स कोटा से पुलिस सेवा में शामिल दीप्ति शर्मा ने फाइनल में 58 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिससे भारतीय टीम ने 298/7 का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल दिखाते हुए 5 विकेट चटकाए, जिनमें दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लौरा वोलवॉर्ड्ट जैसी अहम खिलाड़ी शामिल रहीं।
दीप्ति को प्लेयर आफ द टूनार्मेंट घोषित किया
उनके संयमित प्रदर्शन और सटीक गेंदबाजी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 246 रनों पर समेट दिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए दीप्ति शर्मा को प्लेयर आॅफ द टूनार्मेंट घोषित किया गया। उन्होंने पूरे टूनार्मेंट में रन और विकेट दोनों से टीम की हर जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सरकार व यूपी पुलिस के लिए यह गर्व का क्षण : डीजीपी
दीप्ति शर्मा की यह उपलब्धि न केवल भारतीय क्रिकेट जगत बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रदेश सरकार के लिए भी गर्व का क्षण है। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्णा ने उन्हें इस ऐतिहासिक सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:सुशांत गोल्फ सिटी में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी मनोज साहू गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में फिर महिला की हत्या से सनसनी, माल के आम के बाग में मिला शव
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us