Advertisment

Crime News:एएनटीएफ ने सहारनपुर से एक स्मैक तस्कर को दबोचा, 1 करोड़ से अधिक की हेरोइन बरामद

सहारनपुर में एएनटीएफ टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्कर शौएब को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 543 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग 1.08 करोड़ ), मोबाइल, काला बैग बरामद हुए। आरोपी गंगोह में इसे सप्लाई करने वाला था। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

author-image
Shishir Patel
Saharanpur

स्मैक तस्कर गिरफ्तार ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। एएनटीएफ थाना सहारनपुर की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में एक सक्रिय तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी शौएब पुत्र साजिद, निवासी ग्राम तितरवाडा, थाना कैराना, जनपद शामली को तितरौ तिराहे के पास कस्बा गंगोह से दबोचा गया।

आरोपी के कब्जे से 543 ग्राम अवैध स्मैक पाउडर बरामद 

गिरफ्तारी के समय आरोपी के कब्जे से 543 ग्राम अवैध स्मैक पाउडर/हेरोइन, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 08 लाख रुपये, एक मोबाइल फोन, एक काले रंग का बैग और 1,000 रुपये नगद बरामद किए गए। इस मामले में थाना गंगोह में मुकदमा संख्या 516/2025 के तहत धारा 8/21(C)/29 एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत कार्रवाई की गई है।

गंगोह में सप्लाई करने से पहले पुलिस ने दबोचा 

पूछताछ में शौएब ने बताया कि यह स्मैक उसे किसी अन्य व्यक्ति ने सुपुर्द किया था और उसे गंगोह में किसी को सप्लाई करनी थी। बदले में उसे पैसे का बैग दिया जाना था, जिसमें उसका हिस्सा निकालकर मुनाफा कमाना था। आरोपी उस व्यक्ति का इंतजार कर रहा था कि तभी उसे पुलिस ने दबोच लिया।

Advertisment

इनके कब्जे से यह सामान हुआ बरामद 

इस कार्रवाई में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध और पुलिस महानिरीक्षक, एएनटीएफ लखनऊ के मार्गदर्शन के साथ, पुलिस उपाधीक्षक भगवान दास, एएनटीएफ यूनिट मेरठ के पर्यवेक्षण में टीम सक्रिय रही। इनके कब्जे से 543 ग्राम स्मैक पाउडर/हेरोइन (अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 08 लाख रुपये), 01 काला बैग, 01 मोबाइल फोन, 1,000 रुपये नगद बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें: आतंकवादी और बम की सूचना पर अलीगढ़ स्टेशन पर रोकी गई विक्रमशिला ट्रेन

यह भी पढ़ें: Crime News: गोमतीनगर की ज्वेलरी कंपनी में करोड़ों की चोरी का खुलासा, महिला कर्मचारी और पति पर आरोप

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: नाका थाना क्षेत्र में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

Lucknow news
Advertisment
Advertisment