/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/dgp-2025-06-19-20-07-18.jpg)
पुलिस लाइन का निरीक्षण करते डीजीपी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।डीजीपी राजीव कृष्ण द्वारा यूपी पुलिस में भर्ती हुये 60,244 आरक्षियों की जेटीसी प्रारम्भ होने के दृष्टिगत आज कल्ली पश्चिम लखनऊ स्थित पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया। डीजीपी द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण के लिए पुलिस लाइन में बने भवन एवं परिसर का निरीक्षण करते हुये वहॉ की मूलभूत सुविधाओं, प्रशिक्षण कैम्प की बैरक, मेस, शैक्षणिक सुविधाओं, लॉजिस्टिक्स तथा अन्य आधारभूत संरचनाओ की गहन समीक्षा करते हुए प्रशिक्षण के लिए आये प्रशिक्षुओं से वार्ता करके उनसे प्रशिक्षण केन्द्र की व्यवस्थाओं के बारे में फीड बैक प्राप्त किया गया । साथ ही प्रशिक्षुओं से यूपी पुलिस में उनके भर्ती होने के उद्देश्य के बारे में पूछा गया एवं प्रशिक्षुओं को मजबूत इच्छाशक्ति के साथ बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
नव नियुक्ति आरक्षियों को उपलब्ध कराई जाए मूलभूत सुविधाएं
पुलिस महानिदेशक यूपी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा दिये गये निदेर्शों के क्रम में रिक्रूट आरक्षियों को सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराते हुये पीएनओ आवंटन, वर्दी किट, बैंक एकाउन्ट खुलवाना, परिचय पत्र, मानव संपदा पर पंजीकरण आदि की कार्यवाही करायी जाये तथा निर्धारित कालांशों के अनुसार प्रशिक्षण कराया जाय । पुलिस महानिदेशक यूपी द्वारा निरीक्षण के दौरान कहा गया कि यूपी पुलिस में भर्ती हुये समस्त प्रशिक्षु बहुत खुश व उत्साहित है अधिकतर लोग बहुत अधिक परिश्रम करके यहॉ तक पहुंचे है, जिनके प्रशिक्षण का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सभी प्रशिक्षण केन्द्रों का भ्रमण वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा करके उन्हें मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है।
आरक्षियों को दिया जाए बेहतर प्रशिक्षण
यूपी पुलिस का हिस्सा बनने जा रहे इन आरक्षियों को बेहतर सुविधाओं के साथ प्रशिक्षण निदेशालय के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे प्रशिक्षकों से बेहतर प्रशिक्षण दिलाया जायेगा तथा पुलिस विभाग में बेहतर कार्य करने के उद्देश्य से इनकी इच्छा शक्ति को और मजबूत बनाया जायेगा । इस अवसर पर पुलिस आयुक्त लखनऊ, संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ, पुलिस महानिरीक्षक भवन कल्याण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में नौ स्थानों पर मॉक पार्लियामेंट कार्यक्रम आयोजित करेगा युवा मोर्चा
यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में नौ स्थानों पर मॉक पार्लियामेंट कार्यक्रम आयोजित करेगा युवा मोर्चा
यह भी पढ़ें: UP News: अखिलेश यादव का आरोप, सत्ता का दुरुपयोग करती है भाजपा