Advertisment

डीजीपी राजीव कृष्ण ने 28 अक्तूबर तक पुलिस कर्मियों की छुट्टियां की रद्द

डीजीपी ने दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए आज से 28 अक्टूबर तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। केवल विशेष परिस्थितियों में ही अनुमति से अवकाश दिया जाएगा। आदेश का उद्देश्य त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखना है।

author-image
Shishir Patel
राजीव कृष्ण

डीजीपी राजीव कृष्ण

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर प्रदेशभर के पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। डीजीपी के आदेश के अनुसार आज से 28 अक्टूबर तक किसी भी रैंक के पुलिसकर्मी को अवकाश नहीं दिया जाएगा। केवल अत्यंत विशेष परिस्थितियों में ही उच्चाधिकारियों की अनुमति से अवकाश स्वीकृत किया जा सकेगा।

पुलिस बल पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहेगा

आदेश में कहा गया है कि त्योहारी सीजन में बाजारों, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे चौकसी बढ़ाएं और गश्त व्यवस्था दुरुस्त रखें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। आदेश के बाद अब दीपावली से छठ तक पुलिस बल पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहेगा।

गोसाईगंज में फर्जी क्रिप्टो प्लेटफॉर्म से 2.25 करोड़ की ठगी का खुलासा

Lucknow Crime:गोसाईगंज में फर्जी क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म के माध्यम से महाराष्ट्र के जालसाज ने एक दंपती और उनके रिश्तेदारों से 2.25 करोड़ रुपये ठग लिए। शिकायत के अनुसार, पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने फर्जी मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकियां भी दीं। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने ठगी, जालसाजी और धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।अवध विहार योजना स्थित भागीरथी एनक्लेव निवासी खुशबू सिंह चंदेल ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2021 में उच्च शिक्षा के लिए वह और उनके पति अरविंद सिंह लंदन गए थे। वहां सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी महाराष्ट्र के नासिक निवासी राकेश रविंद्र सोनवड़े से मुलाकात हुई। राकेश ने खुद को बड़ा क्रिप्टो व्यवसायी और रुपे कार्ड प्रोजेक्ट का संचालक बताया।

आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी

लंदन से लौटने पर राकेश ने खुशबू से मुलाकात की और फर्जी क्रिप्टो प्लेटफॉर्म व जाली दस्तावेज दिखाकर उन्हें विश्वास में लिया। शुरुआत में दो लाख रुपये निवेश के बहाने से लिए और समय पर लाभांश भी दिया। लेकिन वर्ष 2024 में अधिक मुनाफा का झांसा देकर दंपती और उनके रिश्तेदारों से 2.25 करोड़ रुपये ऐंठ लिए और इसके बाद लाभांश देना बंद कर दिया।अरविंद अक्टूबर में नासिक जाकर राकेश के ठगी करने की हकीकत जान सके। आरोप है कि राकेश के बड़े सिंडिकेट में उसके पिता, पत्नी और अन्य सहयोगी शामिल हैं। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

काकोरी व इंदिरानगर में चोरी की घटनाओं से हड़कंप

Lucknow Crime:काकोरी और इंदिरानगर में मंगलवार और बुधवार की रात चोरी की दो बड़ी घटनाओं ने इलाके में दहशत फैला दी। काकोरी के बढ़ौना गांव में चोर चार घरों में घुसकर लगभग 20 लाख रुपये का माल ले गए। इस घटना में प्रॉपर्टी डीलर रवि मिश्रा, प्लंबर करन राजपूत, किसान जगदीश प्रसाद रावत और निजी कंपनी कर्मचारी लोकेश मिश्रा के घर निशाना बने। चोरों ने छत और दीवार फांदकर घरों में प्रवेश किया और अलमारी के लॉकर तोड़कर सोने-चांदी के गहने, नकदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। किसान जगदीश रावत की बेटी की शादी के लिए रखे जेवर और नकदी भी चोरी में शामिल हैं।

सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की पहचान की जा रही

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर एसीपी काकोरी शकील अहमद ने बताया कि चोरी की घटनाओं में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की पहचान की जा रही है।इसी बीच गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर सेक्टर-14 में स्थित डिग्री इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के दफ्तर से भी तीन लैपटॉप, दो मोबाइल और अन्य सामान चोरी हो गया। दफ्तर मालिक रमेश कुमार ने 12 अक्टूबर को केस दर्ज कराया। इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि चोरी की जांच के लिए कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और अपने घर व दफ्तरों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने की अपील की है। दोनों घटनाओं की जांच जारी है और चोरों की गिरफ्तारी के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं।

Advertisment

दुकान पर महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर पति पर हमला

Lucknow Crime:चौक कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात एक शर्मनाक घटना सामने आई, जहां एक युवक ने मिठाई की दुकान पर मौजूद महिला से छेड़छाड़ कर दी। जब महिला के पति ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उन पर हमला कर दिया। घायल व्यक्ति ने चौक कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।जानकारी के मुताबिक, चौक निवासी महिला अपने पति के साथ 10 अक्तूबर की रात करीब नौ बजे कोतवाली के पास स्थित मिठाई की दुकान पर पानी के बताशे खा रही थी। इसी दौरान वहां पहुंचे एक युवक ने महिला से अभद्रता शुरू कर दी। 

महिला के पति के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर दिया

विरोध करने पर युवक ने गाली-गलौज करते हुए महिला के पति के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर दिया।चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब आरोपी वहां से भाग निकला। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी क्लीनिक ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: रिहायशी इलाके में छिपाकर रखा था पटाखों का जखीरा, गोसाईगंज पुलिस ने किया भंडाफोड़

यह भी पढ़ें: Crime News : अंतरराज्यीय ड्रग्स गैंग का भंडाफोड़, 1.71 करोड़ का गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हत्या, शव बोरे में मिला

Lucknow news
Advertisment
Advertisment