Advertisment

DGP ने किया महाकुंभ-2025 में GRP की भूमिका पर बनी फिल्म का अनावरण

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार ने महाकुंभ-2025 में GRP द्वारा किए गए कार्यों पर आधारित लघु फिल्म का पुलिस मुख्यालय में अनावरण किया। फिल्म में भीड़ प्रबंधन, आपातकालीन योजना, बहुभाषीय उद्घोषणा और मानवीय व्यवहार जैसे कार्यों को दर्शाया गया।

author-image
Shishir Patel
Photo

फिल्म का अनावरण करते डीजीपी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रयागराज में महाकुंभ मेला-2025 का सफल आयोजन संपन्न कराया गया, जिसमें देश-विदेश से आए 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर सकुशल अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया। इनमें से लगभग 5 करोड़ श्रद्धालु रेलवे मार्ग से प्रयागराज पहुंचे और सुरक्षित यात्रा पूरी की।

Advertisment

सामूहिक कार्य योजना बनाकर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की

इस विशाल आयोजन के दौरान GRP, RPF, रेलवे प्रशासन व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने आपसी समन्वय के साथ सामूहिक कार्य योजना बनाकर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की। महाकुंभ मेले के दौरान राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) उत्तर प्रदेश द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से एक लघु फिल्म तैयार की गई थी।

लखनऊ ब्रेल प्रेस को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, दृष्टिबाधित विद्यार्थियों का भविष्य हो रहा रोशन

Advertisment

इस फिल्म का अनावरण डीजीपी प्रशांत कुमार ने किया 

इस फिल्म का अनावरण शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक GRP प्रकाश डी., अपर पुलिस महानिदेशक/डीजीपी के जीएसओ डॉ. एन. रविंदर, डीआईजी GRP प्रयागराज राहुल राज, डीआईजी GRP लखनऊ सुधा सिंह तथा पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ राहुल मिश्र भी उपस्थित रहे।

PPS Transfer : यूपी में 27 PPS अफसरों के तबादले, देखें किसे कहां मिली तैनाती

Advertisment

डीजीपी ने  रेलवे पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं 

फिल्म के अनावरण के पश्चात इसे पुलिस मुख्यालय में मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों को प्रदर्शित किया गया। फिल्म में GRP द्वारा मेले के दौरान किए गए भीड़ प्रबंधन, आपातकालीन कार्य योजनाएं, बहुभाषीय उद्घोषणाएं एवं श्रद्धालुओं के साथ किए गए मानवीय व्यवहार को दर्शाया गया, जिसे अधिकारियों ने सराहनीय बताया।इस मौके पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ जैसे वैश्विक आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान की प्रशंसा की।

up news Lucknow Police
Advertisment
Advertisment