/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/l832Bps4ppCNwtIY0vxv.jpeg)
बसंत कुंज योजना सेक्टर-ए में अतिक्रमण पर सख्त हुईं मंडलायुक्त Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बसंत कुंज योजना, सेक्टर-ए में हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर शुक्रवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि भूमाफियाओं ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की भूमि पर गिट्टी और मौरंग डालकर अवैध कब्जा कर लिया गया है। इस पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए।
उपद्रवियों पर तुरंत एफआईआर कर भेजें जेल
मंडलायुक्त ने एलडीए और पुलिस विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना किसी देरी के अतिक्रमण हटाया जाए और एलडीए के अधिकृत आवंटियों को उसी भूमि पर बसाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस और एलडीए की संयुक्त टीम बनाकर पूरी जमीन को प्राधिकरण के स्वामित्व में लिया जाए। उन्होंने ये भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति कब्जा हटाने की कार्रवाई में बाधा डालता है या उपद्रव करता है, तो उसके खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाए। डॉ. जैकब ने अधिकारियों को कार्रवाई में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की सख्त चेतावनी दी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/akdhKNZKH3ZxU5KhaLBT.jpeg)
अधिकांश को मिल चुका मुआवजा
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने जानकारी दी कि कुल 85,713 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध कब्जा हुआ है, जिसमें से अधिकांश मामलों में मुआवजा भी दिया जा चुका है। अब प्रशासन इस जमीन को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा। प्राधिकरण की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दबाव में आए बिना यह कार्यवाही पूरी की जाएगी।
यह भी पढ़ें :UP News: इमरान मसूद का अखिलेश यादव पर तीखा हमला, कहा-अब्दुल अब सिर्फ दरी नहीं बिछाएगा
यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश के ऑफर पर साक्षी महाराज ने क्यों याद दिलाई टोंटी?
यह भी पढ़ें :UP News: राहुल गांधी पर क्यों निशाना साधा ओम प्रकाश राजभर ने?