Advertisment

Road accident: डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत

उन्नाव के हसनगंज बांगरमऊ मार्ग पर बाइक से दूध लेने जा रहे दो युवकों को डंपर ने रौंद दिया। दोनों युवकों की डंपर के पहिया के नीचे आ जाने से मौत हो गई। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं दो युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

author-image
Shishir Patel
photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।बाइक से दूध लेने के घर से निकले दो युवकों को डंपर ने रौंद दिया। मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। यह हादसा उन्नाव के हसनगंज बांगरमऊ मार्ग खरपुरा मुस्लिम गांव के पास शनिवार को हुआ। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। दोनों युवक बिना हेलमेट लगाये बाइक से निकले थे। दोनों युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

बाइक से दोनों भाई दूध लेने जा रहे थे 

बता दें कि काकोरी घुरघुरि तालाब के सकरा निवासी विशाल गौतम उम्र करीब 18 वर्ष और उसके ममेरे भाई उन्नाव के महाराजगंज निवासी विमल गौतम उम्र करीब दस वर्ष मिलकर उन्नाव के हसनगंज मीरखेड़ा गांव के पास चाय की दुकान खोल रखी थी। शनिवार की सुबह दोनों बाइक से दूध लेने जा रहे थे।जैसे ही दुकान से थोड़ी दूर गए थे कि पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार विशाल और विमल डंपर के पहिये के नीचे आ गए और कुचलकर उनकी मौत हो गई। 

मौत की सूचना पर परिवार में मचा कोहराम 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया। दोनों युवकों के परिजनों को सूचित करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा गया। परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। इन्हीं दोनों की कमाई से परिवार का खर्च चलता था।

यह भी पढ़े : UP News: गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आज नवचयनित 60,244 सिपाहियों को देंगे नियुक्ति पत्र, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Advertisment

यह भी पढें : लखनऊ में Corona का एक और मरीज मिला, इतने हुए एक्टिव केस

यह भी पढें : Crime News: छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

यह भी पढ़े : UP News : प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में हरित ऊर्जा को मिलेगा बढ़ावा, यूपीसीडा लगाएगा 13 नए सोलर प्लांट

accident Lucknow news
Advertisment
Advertisment