/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/P7ngxBWp1NslXMbge3Sn.jpg)
फाइल फोटो
लखनऊ, वाईबीएन संवाददातापंजाब में नशीली दवाओं के कारोबार से जुड़े एक गंभीर मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को लखनऊ के जॉपलिंग रोड स्थित एक नामी कारोबारी अखिल जय सिंह के ठिकाने पर छापेमारी की। ईडी की टीम सुबह उसके आवास पर पहुंची और घंटों तक तलाशी अभियान चलाया। सूत्रों के मुताबिक, अखिल जय सिंह पर नशीली दवाओं की तस्करी और उससे अर्जित काली कमाई को वैध करने (मनी लॉन्ड्रिंग) का आरोप है।
कार्रवाई के दौरान ईडी ने किसी को घर से बाहर जाने नहीं दिया
जानकारी के लिए बता दें कि ईडी की यह कार्रवाई पंजाब में लंबे समय से चल रही नशा तस्करी और उससे जुड़ी आर्थिक अनियमितताओं की जांच के तहत यह छापेमारी चल रही है। टीम ने घर के भीतर मौजूद दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज और लेनदेन से जुड़े साक्ष्य खंगाले। कार्रवाई के दौरान किसी को घर से बाहर नहीं जाने दिया गया। सुरक्षा के लिहाज से केंद्रीय बल भी तैनात रहे। ताकि कोई घर के बाहर न आ सके और न जा सके।
छापेमारी से स्थानीय स्तर पर मचा हड़कंप
बताया जा रहा है कि अखिल जय सिंह का नाम पंजाब में पकड़े गए कई नशा तस्करों की फाइनेंशियल डीलिंग से जुड़ा हुआ है। जांच एजेंसी अब जब्त दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक डेटा का विश्लेषण कर आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है। ईडी की छापेमारी के बाद स्थानीय स्तर पर भी हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें : UP News: वाराणसी में होटल ताज पहुंच सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा
यह भी पढ़ें : Crime News: छत से फेंकने के मामले में घायल किशोरी का अभी तक नहीं हो सका बयान, कार्रवाई बाधित
यह भी पढ़ें : Lucknow weather update: लखनऊ से गर्मी हुई छूमंतर, जानें कब झमाझम बरसेंगे बदरा?