Advertisment

ईडी को कल्पतरु समूह के एजेंटों की तलाश, 681 करोड़ का है फर्जीवाड़ा

कल्पतरु बिल्डटेक कारपोरेशन लिमिटेड के संचालकों पर 681 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। उन्होंने रियल एस्टेट की झूठी योजनाओं का प्रचार कर निवेशकों से पैसा हड़पा।

author-image
Anupam Singh
बिइह
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।कल्पतरु समूह के तीन एजेंटों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नोटिस का भी जवाब नहीं दिया है। ईडी ने इन एजेंटों को पूछताछ के लिए बुलाया था, मगर वह नहीं आए। सूत्रों के मुताबिक, पिछले पांच-छह वर्षों में इन एजेंटों ने नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर समूह की कई संपत्तियों को बेच दिया है। यह मामला निवेशकों को धोखा देने का है और इस मामले में जांच चल रही है।

ईडी ने 113 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की

ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) इस मामले में उनकी भूमिका की जांच कर रहा है। अभी तक ईडी ने 113 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं। इसके अलावा बेनामी संपत्तियों की भी जांच की जा रही है। जल्द ही ईडी समूह की कुछ और संपत्तियों को जब्त करने की योजना बना रहा है। यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं और संपत्ति से जुड़ी जांच का हिस्सा है।

681 करोड़ की धोखाधड़ी का है आरोप

कल्पतरु बिल्डटेक कारपोरेशन लिमिटेड के संचालकों पर 681 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। उन्होंने रियल एस्टेट की झूठी योजनाओं का प्रचार कर निवेशकों से पैसा हड़पा। आगरा और मथुरा में निवेशकों ने उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए। जांच एजेंसियों ने कई एफआइआर के आधार पर मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है। अब यह मामला जांच के दायरे में है।

यह भी पढ़ें :UP News: इमरान मसूद का अखिलेश यादव पर तीखा हमला, कहा-अब्‍दुल अब सिर्फ दरी नहीं बिछाएगा

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश के ऑफर पर साक्षी महाराज ने क्‍यों याद दिलाई टोंटी?

यह भी पढ़ें :UP News: राहुल गांधी पर क्‍यों निशाना साधा ओम प्रकाश राजभर ने?

lucknow latest news local news lucknow latest lucknow news in hindi lucknowcity Lucknow
Advertisment
Advertisment