/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/h5tDVF211f2nHusl10g1.jpg)
ट्रक से टकराने के बाद कार के उड़े परखच्चे।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश में सोमवार तड़के सड़क हादसों की एक के बाद एक हुई घटनाओं ने कोहराम मचा दिया। सिर्फ बाराबंकी जिले में हुए दो अलग-अलग हादसों में कुल आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसों में मारे गए लोगों में एक ही परिवार के चार सदस्य भी शामिल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
बाराबंकी में अर्टिगा और ट्रक की भीषण टक्कर
बाराबंकी जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 5 बजे बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर धनौरा मोड़ के पास उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब एक अर्टिगा कार और ट्रक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।इस हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस
मृतकों में गोंडा कोतवाली नगर क्षेत्र के इमामबाड़ा निवासी आयान कुरैशी (23) और एक महिला की पहचान हो पाई है। शेष मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।सूचना मिलते ही सीओ गरिमा पंत और इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू करवाया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
सगाई से लौटते परिवार की कार ट्रक से टकराई
इसी मार्ग पर कुछ दूरी पर हुआ दूसरा हादसा और भी ज्यादा दुखद था। गोंडा के प्रॉपर्टी डीलर रमाशंकर मौर्य अपनी पत्नी, पुत्र, पुत्री, साले सुधीर कुमार और सलहज शांति देवी के साथ कानपुर से गोंडा लौट रहे थे। तभी रामनगर क्षेत्र में उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी।इस दर्दनाक हादसे में रमाशंकर मौर्य, उनके साले सुधीर कुमार, सलहज शांति देवी और चालक आयान कुरैशी की मौत हो गई। जबकि रमाशंकर की पत्नी, पुत्री और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
पूरा परिवार सगाई में शामिल होने के लिए कानपुर गया था
परिजनों के अनुसार, पूरा परिवार एक सगाई समारोह में शामिल होने के लिए कानपुर गया था और तीन-चार गाड़ियों के काफिले में लौट रहा था। रमाशंकर मौर्य गोंडा के शहर कोतवाली क्षेत्र के खेरवा मोहल्ले के निवासी थे।इन अलग-अलग हादसों ने न केवल दोनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है।
Power Cut Today : बिजली संकट ने बढ़ाई गर्मी की मार, लखनऊ में आज इन इलाकों में गुल रहेगी बत्ती
Lucknow Corona Cases : लखनऊ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस, अब तक इतने मरीज हुए Covid Positive