Advertisment

Power Cut Today : बिजली संकट ने बढ़ाई गर्मी की मार, लखनऊ में आज इन इलाकों में गुल रहेगी बत्ती

अधिशासी अभियंता सेस सेस 2 ने बताया कि शकुंतला मिश्रा उपकेंद्र के मायापुरम फीडर के अंतर्गत जर्जर तार बदलने के चलते माया पुरम, कुदंनबिहर, जेबी गार्डेन, राजनगर, पारा गांव, मीरापुरम और श्रीनाथनगर में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 तक सप्लाई बाधित रहेगी।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
lucknow power cut

लखनऊ में आज इन इलाकों में कटेगी बिजली Photograph: (Social Media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल हैं। ऐसे में बिजली संकट लोगों के जी का जंजाल बन गया है। दिन-रात बिजली बिजली आपूर्ति की आंख मिचौली लगी रहती है। इसी क्रम में राजधानी के कई इलाकों में आज बिजली संकट रहेगा। इंद्रलोक बिजली उपकेंद्र से जुड़े एफ ब्लाक और विनय नगर में दो जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली बंद रहेगी। कानपुर रोड बिजली उपकेंद्र के अंतर्गत सभी क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एबी केबल मरम्मत और केबल बदले जाने के कार्य के चलते होगी परेशानी बदलने का कार्य किया जाएगा, जिससे बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

गोमती नगर विस्तार में छह घंटे की बिजली कटौती

इसके अलावा अपट्रान बिजली उपकेंद्र के टिकैतगंज फीडर के 400 केवीए के अंतर्गत मरम्मत कार्य के कारण भी आज सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती होगी। चिनहट खंड के गोमती नगर विस्तार में 630 केवीए ट्रांसफार्मर की मरम्मत सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगी, जिससे सेक्टर चार में कुछ परिसरों में. बिजली संकट रहेगा।

इन इलाकों में चार दिन रहेगा बिजली संकट

अधिशासी अभियंता सेस सेस 2 ने बताया कि शकुंतला मिश्रा उपकेंद्र के मायापुरम फीडर के अंतर्गत 11 केवी लाइन के जर्जर तार बदलने के चलते आज से चार जून तक मायापुरम, कुदंन बिहार, जेबी गार्डेन, राजनगर, पारा, मीरापुरम और श्रीनाथ नगर व आसपास के इलाकों में सुबह नौ बजे से दोपहर दो तक सप्लाई बाधित रहेगी।

यह भी पढ़े : Lucknow News: पालीटेक्निक चौराहे पर सुबह 9 बजे से लगने लगता है भीषण जाम

Advertisment

यह भी पढ़े : Lucknow weather report: लखनऊ में तेज धूप के साथ जारी रहेगी बादलों की आवाजाही

यह भी पढ़ें :UP News: गोमती रिवर फ्रंट के बहाने अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज

यह भी पढ़ें :UP News: नए डीजीपी की नियुक्ति पर क्‍या कहा बसपा सुप्रीमो मायावती ने!

Advertisment
Advertisment