Advertisment

Crime News:शादी में जश्न का माहौल मातम में बदला,हर्ष फायरिंग में बुजुर्ग की मौत

तमाम प्रयास के बाद भी हर्ष फायरिंग की घटनाएं थम नहीं रही है। यही वजह है कि काकोरी में शादी के दौरान हर्ष फायरिंग में 70 साल के बुजुर्ग समसेर की गोली लगने से मौत हो गई। वे नमाज पढ़कर लौट रहे थे, तभी फायरिंग की चपेट में आ गए।

author-image
Shishir Patel
photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

राजधानी के काकोरी इलाके के गलवारा गांव में एक शादी का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया, जब हर्ष फायरिंग के दौरान एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की जान चली गई। बुधवार रात लगभग 10 बजे हुए इस हादसे ने न सिर्फ एक परिवार को शोक में डुबो दिया, बल्कि एक बार फिर हर्ष फायरिंग के खतरों को उजागर कर दिया।

नमाज पढ़कर लौट रहे थे समसेर,तभी हुई घटना 

बारात काकोरी मोड़ से गलवारा गांव आई थी। गांव निवासी चाँद बाबू की बेटी की शादी काकोरी मोड़ के नौसाद पुत्र अबरार से तय थी। शादी समारोह के दौरान जश्न में डूबे किसी व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग कर दी। उसी समय गांव के ही समसेर उर्फ सेरा नमाज पढ़कर वापस लौट रहे थे। अचानक चली गोली सीधे समसेर को जा लगी।

यह भी पढ़े : Lucknow News: रहीमाबाद में बड़ी रेल दुर्घटना टली, ट्रेन की पटरी पर रखा गया था लकड़ी का तना

जब तक अस्पताल पहुंचे तब तक हो चुकी थी मौत 

गोली लगते ही समसेर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। परिजन व स्थानीय लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक समसेर के तीन बेटे हैं – मुनीश, नफीस और रफीक। पूरे गांव में इस घटना के बाद शोक की लहर है।

कब थमेगी हर्ष फायरिंग की लापरवाही?

Advertisment

सरकार द्वारा हर्ष फायरिंग पर सख्त पाबंदी के बावजूद ऐसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शादी, जश्न या धार्मिक आयोजनों में की जाने वाली हर्ष फायरिंग अब तक कई जिंदगियों को निगल चुकी है, लेकिन लोगों की गैरजिम्मेदाराना हरकतें लगातार नई त्रासदियों को जन्म दे रही हैं। अब देखना ये है कि पुलिस इस मामले में कितनी गंभीरता दिखाती है और जिम्मेदार व्यक्ति को कब तक गिरफ्तार किया जाता है।

Advertisment
Advertisment