/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/22/aakash-anand-2025-06-22-18-25-50.jpeg)
बसपा के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं। उम्मीद है कि यह अक्टूबर से नवंबर के मध्य होंगे। बिहार के प्रमुख राजनीतिक दलों राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल(यूनाइटेड), भारतीय जनता पार्टी और लोकजनशक्ति पार्टी(रामविलास) में इसे लेकर अभी से जोर आजमाइश शुरू हो चुकी है। एक-दूसरे पर सियासी हमले का दौर जारी है। हालांकि इन सबके बीच, कभी उत्तर प्रदेश में बहुमत की सरकार चला चुकी बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा भी बिहार के चुनावी दंगल में दांव लगाने को दबे पांव उतर चुकी है।
आकाश आनंद खास तौर पर रहेंगे मौजूद
बसपा की ओर से बिहार की राजधानी पटना में 26 जून को छत्रपति शाहूजी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर बसपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के बाद दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले और मायावती के भतीजे आकाश आनंद(akash anand) खास तौर से मौजूद रहेंगे। दरअसल, बसपा की नजर यहां जदयू प्रमुख व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वोट बैंक पर है। उसे उम्मीद है कि वह इसमें सेंधमारी कर सकती है। इसी के चलते इस कार्यक्रम का न्योता दलित मतदाताओं के अलावा नीतीश के माने जाने वाले कुर्मी कोइरी समुदाय के लोगों को भी भेजा जा रहा है। बसपा के रणनीतिकारों का मानना है कि अगर दलित समुदाय के साथ इन वर्ग का भी कुछ हिस्सा उनके साथ आ गया तो वह बिहार में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकती है।
सियासी सरगर्मी बढ़ना तय
बसपा की बिहार इकाई(BSP Bihar) के नेताओं का दावा है कि इस कार्यक्रम को लेकर कुर्मी कोइरी समुदाय के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। साथ ही बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद की मौजूदगी होने से भी सियासी सरगर्मी बढ़ना तय है। पटना के श्रीकृष्ण स्मारक सभागार में 26 जून को होने वाला यह कार्यक्रम बिहार के मौजूदा सियासी दलों के लिए भी एक नई चुनौती पेश कर सकता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आकाश आनंद बसपा के लिए बिहार में नए दरवाजे खोलने का प्रयास करेंगे।
मायावती भी साध चुकी हैं नीतीश कुमार पर निशाना
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/22/mayawati-tweet-2025-06-22-18-29-06.jpeg)
गौरतलब है कि इसी जून माह की शुरुआत में बसपा मुखिया मायावती(bsp chief mayavati) ने बिहार के मुजफफरपुर जिले में नाबालिग दलित बच्ची से दुष्कर्म और फिर इलाज में देरी के कारण हुई उसकी मौत को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा था। मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर सवाल भी किया था कि बिहार कब बदलेगा?
यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव ने सीएम योगी से क्यों पूछा, हवाई सर्वे में 'मक्का पट्टी' दिखाई दी थी क्या?'
यह भी पढ़ें : Janta Darshan: सीएम योगी बोले, गरीबों की जमीन कब्जामुक्त कराएं, दबंगों को सबक सिखाएं