Advertisment

UP News: अखिलेश यादव ने सीएम योगी से क्‍यों पूछा, हवाई सर्वे में 'मक्का पट्टी' दिखाई दी थी क्या?'

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने किसानों की समस्‍याओं को लेकर एक बार फ‍िर योगी सरकार को निशाने पर लिया है। साथ ही सवाल पूछा है कि भाजपा सरकार किसानों की समस्‍याएं समझती क्‍यों नहीं है?

author-image
Vivek Srivastav
एडिट
सड़क पर मक्‍का

सड़क पर मक्‍का सुखाने को मजबूर किसान के साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव(akhilesh yadav) ने एक बार फ‍िर सीधे सीएम योगी पर निशाना साधा है। दरअसल, सड़क पर मक्‍का सुखाने को लेकर अखिलेश यादव ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर तंज कसते हुए सवाल पूछा है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्‍स पर लिखा, 'किसान पूछ रहे हैं जब माननीय मुख्यमंत्री जी ने कृषि का 'हवा-हवाई सर्वेक्षण' किया था तो हवाई पट्टी से उड़ने के बाद, मजबूरी में सड़क पर मक्का सुखाने से बनी ये 'मक्का पट्टी' दिखाई दी थी क्या?' सपा मुखिया ने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा सरकार किसानों की समस्‍या समझती ही नहीं है।

सड़क पर सूख रहा मक्‍का।
सड़क पर मक्‍का सुखाने काे मजबूर किसान। Photograph: (सोशल मीडिया)

भाजपा किसानों की मजबूरी क्‍यों नहीं समझती? 

सपा(samajwadi party) मुखिया ने आगे लिखा, 'भाजपा किसानों की समस्या क्यों नहीं समझती है? समतल के अभाव में सड़कों पर मक्का सुखाने का विकल्प हर तरह से असुरक्षित है। किसानों की मजबूरी को समझकर सरकार विशेष प्रबंध करे। यातायात और परिवहन के लिए आवागमन का मार्ग सुरक्षित होना चाहिए। ये किसानों के जीवन के लिए भी खतरनाक है।'

8 जून को सीएम योगी ने किया था हवाई सर्वे

गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ(CM Yogi Adityanath) ने बीती 8 जून औरेया में आयोजित किसान जनसंवाद कार्यक्रम में जाने से पहले कन्‍नौज में जिले में मक्‍का की खेती का हवाई सर्वे किया था। उस समय भी अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया एक्‍स पर लिखा था कि खेती-किसानी के लिए जो लोग हवाई सर्वे कर रहे हैं, दरअसल उनके पास समय की कमी नहीं है बल्कि उस 'साहस' की कमी है जो जमीन पर किसानों के रोष-आक्रोश का साक्षात सामना कर सके। 
किसान पूछ रहे हैं, इतनी ऊंचाई से नीचे छुट्टा पशु दिखाई देते हैं क्या?

Advertisment

यह भी पढ़ें : Crime News:फ्लैट में चलता रहा सेक्स रैकेट और पुलिस को नहीं लगी भनक,विदेशी युवतियों ने पहचान छिपाने के लिए करा रखी थी प्लास्टिक सर्जरी

यह भी पढ़ें : बिजली महापंचायत में जुटने लगे कर्मचारी, निजीकरण के खिलाफ आंदोलन का होगा ऐलान

यह भी पढ़ें : Lucknow News : मोहर्रम को लेकर पुराने लखनऊ से लेकर राजधानी में सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

samajwadi party Akhilesh Yadav CM yogi CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment