/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/7CYqvuqg9cjeoWK5xoqk.jpg)
electricity tripping rajajipuram Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बिजली विभाग के अधिकारियों और निजी एजेंसी की लापरवाही के कारण राजाजीपुरम सेक्टर 13 के हजारों उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां रिवैम्प डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत भूमिगत केबल काम जारी है। नियमों के मुताबिक, एजेंसी को पहले सड़क काटने के लिए शुल्क जमा करना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इस पर नगर निगम ने 15 दिन पहले एजेंसी का लाखों रुपये मूल्य का सामान जब्त कर लिया था। अब, निजी एजेंसी ने सड़क कटिंग के लिए आवेदन किया है। इस बीच, बिजली विभाग की निजी एजेंसी और नगर निगम के बीच चल रहा विवाद का असर सेक्टर 13 के उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है। फिलहाल, आवास विकास फीडर ओवरलोड है, जिसे राजाजीपुरम ओल्ड से लाया रहा है।
15 दिन से काम बंद
राजाजीपुरम के अधिशासी अभियंता अभिषेक ने बताया कि काम निजी एजेंसी द्वारा कराया जा रहा है। वहीं, एनसीसी एजेंसी के कर्मी आशीष ने शुरुआत में काम बंद होने की बात कही, फिर अपने वरिष्ठ अधिकारी दीपक दुबे से बात करने का समय मांगा। दीपक दुबे ने मामले पर चुप्पी साधे रखी और अपने सहकर्मी से कहलवाया कि कल इस पर बात की जाएगी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब लोड विभाजन के लिए स्वीकृति मिल गई थी, तो संबंधित एजेंसी ने पूरी प्रक्रिया को सही तरीके से क्यों नहीं अपनाया? उपभोक्ता बी शुक्ला और उमेश ने बताया कि ओवरलोडिंग के कारण दिन में कई बार ट्रिपिंग हो रही है। जो काम 10 दिनों में पूरा होना था, वह अब लंबा खींचा जा रहा है। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है।
फैजुल्लागंज में आज रहेगा बिजली संकट
फैजुल्लागंज उपकेंद्र के गाजीपुरम फीडर से आज सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। विश्वविद्यालय डिवीजन के अंतर्गत सावित्री एन्क्लेव में सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली संकट रहेगा।
यह भी पढ़ें :UP News: उत्तर प्रदेश बौद्ध धरोहरों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध : जयवीर सिंह
यह भी पढ़ें :UP News: रामनगरी में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे सीएम योगी
यह भी पढ़ें :Ayodhya News: सीएम योगी बोले, प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का साक्षी बनना मेरा परम सौभाग्य
यह भी पढ़ें :अद्भुत संयोग : 5 जून को स्वर्णिम अक्षरों में होगा दर्ज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम