Advertisment

बिजली निजीकरण के खिलाफ 16 को मौन प्रदर्शन का एलान, 200वें दिन भी जारी रहा कर्मचारियों का आंदोलन

समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने आरोप लगाते हुए कहा कि निजीकरण के खिलाफ बीते 200 दिनों से लगातार चल रहे आंदोलन से घबराए पावर कारपोरेशन अध्यक्ष ने बिना किसी नीति के हजारों बिजली कर्मचारियों का स्थानांतरण कर दिया।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
electricity privatisation protest 16 june

निजीकरण के खिलाफ 16 जून को आयोग मुख्यालल पर मौन प्रदर्शन Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
  • कर्मियों का फूटा गुस्सा, तबादले के खिलाफ 16 को यूपी में हल्ला बोल का एलान

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।बिजली निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने 16 जून को नियामक आयोग के मुख्यालय पर मौन प्रदर्शन करने का एलान किया है। इसके साथ पावर कारपोरेशन प्रबंधन की ओर से मनमाने ढंग से किए गए हजारों बिजली कर्मचारियों के स्थानांतरण के खिलाफ इसी दिन प्रदेश भर में प्रदर्शन किया जाएगा। 

आयोग को RFP डॉक्यूमेंट पर अभिमत का नहीं अधिकार 

समिति के पदाधिकारियों ने रविवार को कहा कि 13 जून को यूपीपीसीएल अध्यक्ष, निदेशक (वित्त) निधि नारंग और दागी सलाहकार कंपनी ग्रांट थॉनर्टन के सदस्यों ने नियामक अयोग के चेयरमैन अरविंद कुमार के साथ गुप्त बैठक की थी। इसमें सलाहकार कंपनी ने पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के आरएफपी डॉक्यूमेंट आयोग के सामने पेश किए। आयोग इस पर अपना अभिमत देने वाला है। जबकि उसे निजीकरण के इस दस्तावेज पर राय देने का नैतिक अधिकार नहीं है।

Advertisment

बिजली व्यवस्था ध्वस्त करने पर तुला यूपीपीसीएल

समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने आरोप लगाते हुए कहा कि निजीकरण के खिलाफ बीते 200 दिनों से लगातार चल रहे आंदोलन से घबराए पावर कारपोरेशन अध्यक्ष ने बिना किसी नीति के हजारों बिजली कर्मचारियों का स्थानांतरण कर दिया। ऐसे में खिसियाई बिल्ली खंभा नोचे की कहावत उन पर फिट बैठती है।  दुबे ने कहा कि भीषण गर्मी में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों का स्थानांतरण कर यूपीपीसीएल अध्यक्ष बिजली व्यवस्था को ध्वस्त करने पर तुले हैं। उन्होंने कहा कि इस तानाशही फैसले के खिलाफ 16 जून को प्रदेश भर के सभी जनपदों और परियोजनाओं पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :किस अधिकारी के ससुराल जा रही बिजली : UP में विद्युत कटौती पर फूटा लेखक का गुस्सा कहा- निर्बाध आपूर्ति का दावा झूठा

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP कारागार विभाग में 11 अफसरों के तबादले, देखें किसे कहां भेजा गया

यह भी पढ़ें :Crime News: पारा क्षेत्र में संदिग्ध हालत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

Advertisment
Advertisment