Advertisment

खुले ट्रांसफार्मर और झूलते तार देख भड़के ऊर्जा मंत्री, बोले- हर गली-चौराहा हो बिजली खतरे से सुरक्षित

शर्मा ने वाराणसी सर्किट हाउस में समीक्षा के दौरान शहर में बिजली सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं का सर्वे के लिए ऊर्जा और नगर विकास विभाग की एक संयुक्त टीम बनाने के निर्देश दिए।

author-image
Deepak Yadav
ak sharma

एके शर्मा ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने वाराणसी में कई जगहोंं पर खुले ट्रांसफार्मर और लटके तारों को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष अभियान चलाकर सभी बिजली खतरों को दूसर किया जाए। बिजली सुरक्षा के मामलों में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वाराणसी की सभी गली और चौराहा बिजली जोखिम से मुक्त होने चाहिए।

औपचारिकता नहीं, जनहित का अभियान

शर्मा ने वाराणसी सर्किट हाउस में ऊर्जा विभाग की समीक्षा के दौरान शहर में बिजली सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं का सर्वे के लिए ऊर्जा और नगर विकास विभाग की एक संयुक्त टीम बनाने के निर्देश दिए। अधिकारियों से कहा कि यह काम औपचारिकता नहीं, बल्कि जन सुरक्षा का अभियान है। इसके लिए हर जोन और उपकेंद्र स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाए और दैनिक प्रगति रिपोर्ट बनाई जाए।

जनसुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जनता की परेशानी किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। सरकार का स्पष्ट लक्ष्य जनसुविधा और जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना है। किसी भी अधिकारी की लापरवाही से यदि जनता को असुविधा या दुर्घटना का खतरा होता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र में जाकर निरीक्षण कर उपभोक्ताओं से संवाद बनाएं और शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करें।

परियोजनाएं समय पर पूरी करने के निर्देश

एके शर्मा ने वाराणसी और आसपास के जनपदों में चल रही विद्युत आधुनिकीकरण परियोजनाओं, जैसे भूमिगत केबलिंग और सब स्टेशन उन्नयन कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी परियोजनाएं निर्धारित समय में पूरी की जाएं। इसके साथ ही  पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी को वाराणसी और उससे सटे हुए जिलों गाजीपुर आजमगढ़ में हुए नवीन कार्यों का भौतिक परीक्षण कराने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि त्योहारों और पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए आपूर्ति बिजली निर्बाध सुनिश्चित की जाए।

Advertisment

यह भी पढें टेनिस कोर्ट पर अर्णव और देवांश का दबदबा, दोहरे खिताब किए अपने नाम

यह भी पढ़ें- कल्याण सिंह कैंसर संस्थान होगा अत्याधुनिक : 129.06 करोड़ रुपये से खरीदे जाएंगे उपकरण, मरीजों को मिलेगी राहत

Advertisment

यह भी पढ़ें- Health News : आधी आबादी ने बढ़ाए कदम, स्तन कैंसर की रोकथाम की ली प्रतिज्ञा

Energy Minister A.K. Sharma

Energy Minister A.K. Sharma
Advertisment
Advertisment