Advertisment

साल में तीन लाख कमा रहे हों तो भी यूपी में हो जाएगा आपकी बिटिया का ब्याह, जानें कैसे

यूपी सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बदलाव किया है। अब साल में तीन लाख रुपए कमाने वाले परिवार भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे। पहले यह सीमा दो लाख रुपए थी।

author-image
Vivek Srivastav
शादी

प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (सोशल मी‍डिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बदलाव किया है। अब साल में तीन लाख रुपए कमाने वाले परिवार भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे। पहले यह सीमा दो लाख रुपए थी। इस बदलाव का मकसद अधिक से अधिक बेटियों को लाभ पहुंचाना है। समाज कल्याण विभाग ने आय सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इससे अधिक परिवार इस योजना का फायदा उठा सकेंगे और अपनी प्‍यारी ब‍िटिया को दूल्‍हन के रूप में विदा कर सकेंगे। 

अधिक परिवार इन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे

बीते साल 1.05 लाख लाभार्थियों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना और शादी अनुदान योजना का लाभ मिला। अब इन योजनाओं का फायदा और बढ़ेगा। अधिक गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह कराना आसान होगा। समाज कल्याण विभाग ने आय सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। अभी शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय 56,460 रुपए  और ग्रामीण क्षेत्र में 46,080 रुपए है। इसे बढ़ाकर दो लाख रुपए करने का विचार है। इस बदलाव से हर लाभार्थी को 20 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा। इससे अधिक परिवार इन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।

यह भी पढ़ें : घरों के अपशिष्ट का सदुपयोग कर 90 हजार से अधिक ग्राम बने स्वच्छ

यह भी पढ़ें : आंबेडकर पार्क की दीवार पर 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर अभद्र टिप्पणी, पुलिस जांच में जुटी

Advertisment

यह भी पढ़ें : जून में शुरू हो सकता है सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनेशनल फिल्म सिटी का निर्माण

यह भी पढ़ें :  राहुल गांधी को कठघरे में खड़ा किया राजभर ने

Advertisment
Advertisment