/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/excise-minister-nitin-agarwal-2025-06-26-20-18-37.jpeg)
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने जनसामान्य से नशा मुक्त भारत अभियान और एक युद्ध नशे के विरुद्ध जैसी मुहिमों में सहभागी बनने की अपील की।
हर व्यक्ति का सहयोग जरूरी
अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि जब तक समाज का हर व्यक्ति इस मुहिम में सक्रिय सहयोग नहीं करेगा, तब तक इस उद्देश्य में पूरी सफलता नहीं मिल सकती। नशा मुक्त समाज ही नैतिकता, सामाजिक मूल्यों और आदर्शों से परिपूर्ण पूर्ण विकसित राष्ट्र के निर्माण की दिशा में वास्तविक कदम होगा।
स्वस्थ समाज से ही बनेगा विकसित राष्ट्र
मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि किसी भी प्रकार का नशा समाज के लिए घातक है। यह न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि परिवार और समुदाय को भी नुकसान पहुंचाता है। यह हिंसा और गरीबी की भी एक बड़ी वजह बनता है। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि एक स्वस्थ, समृद्ध और नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए एकजुट हों।
नशे के बढ़ते प्रचलन पर जताई चिंता
इस अवसर पर मंत्री एवं अन्य अतिथियों ने मद्यनिषेध प्रदर्शनी का उद्घाटन कर उसका अवलोकन किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य मद्यनिषेध परिषद के उपाध्यक्ष बृजेश शुक्ला ने नशीले पदार्थों के बढ़ते प्रचलन को चिंताजनक बताया। वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर मुख्य सचिव एल. वेंकटेश्वर लू ने मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों और उनसे बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की।
यह भी पढ़ें- वन्देमातरम कोई कविता नहीं, भारत के लिए महामंत्र है : केशव प्रसाद मौर्य
यह भी पढ़ें- 'वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी' का संकल्प होगा साकार, पर्यटन बनेगा ग्रोथ इंजन : जयवीर सिंह
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव का सरकार पर तंज, बोले-समाज में बराबरी नहीं लाना चाहती भाजपा