Advertisment

Crime News : नकली सीमेन्ट फैक्ट्री का भंडाफोड़: एसटीएफ ने सरगना समेत 8 को दबोचा, हजारों बोरी नकली सीमेन्ट बरामद

लखनऊ में एसटीएफ ने नकली सीमेन्ट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। सरगना ठाकुर प्रसाद सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मौके से 1700 से अधिक नकली सीमेन्ट की बोरियां, ब्रांडेड खाली बोरी, मशीनें और वाहन बरामद हुए।

author-image
Shishir Patel
Photo

नकली सीमेंट बनाने वाले गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र स्थित एक गोदाम में छापा मारकर एसटीएफ ने ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली सीमेन्ट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के सरगना सहित 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 1700 से अधिक नकली सीमेन्ट की भरी बोरियां और 1911 से ज्यादा खाली ब्रांडेड बोरियां बरामद की गई हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल

ठाकुर प्रसाद उर्फ अजय (सीतापुर) – गिरोह का सरगना, मनोज कुमार (सीतापुर), संजीत राय (लखनऊ), शकील (लखनऊ), सलमान (उन्नाव), विरेंद्र (सीतापुर), राम आसरे (सीतापुर), नसीम (हरदोई) है। इसके कब्जे से 705 बोरी अल्ट्राटेक, 420 बोरी माईसेम, 365 बोरी एसीसी गोल्ड, 225 बोरी जेके लक्ष्मी, 120 बोरी नॉन-ट्रेड सरकारी एसीसी सीमेन्ट ,500 बोरी फ्लाई एश (राख), 1911 खाली बोरी (अल्ट्राटेक, एसीसी गोल्ड व अन्य ब्रांड्स), मशीनें, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, मोबाइल, नकदी ₹1740, ट्रैक्टर, बोलेरो, पिकअप वाहन बरामद किया है।

ऐसे होता था फर्जीवाड़ा

Advertisment

मुख्य आरोपी ठाकुर प्रसाद उर्फ अजय ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह हर महीने ₹50,000 किराये पर गोदाम लेकर ब्रांडेड बोरियों में फ्लाई एश और घटिया सामग्री भरवाकर नकली सीमेन्ट तैयार करता था। इसके लिए वह मेरठ से कच्चा माल, शाहजहांपुर से फ्लाई एश, और लखनऊ निवासी संजीत राय से ब्रांडेड बोरियां खरीदता था। यह नकली सीमेन्ट बख्शी का तालाब, चिनहट, रहीमाबाद, मोहनलालगंज जैसे इलाकों में डीलरों को बेचता था। प्रति बोरी उसे 80-100 का मुनाफा होता था।

पूर्व में भी रहा है आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार सरगना ठाकुर प्रसाद पर पूर्व में लखनऊ व सीतापुर जनपदों में धोखाधड़ी, जालसाजी, मारपीट के तीन मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना बख्शी का तालाब में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं सहित कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News : राजकीय पक्षी सारस के लिए बनेगा चलता फिरता अस्पताल, लखनऊ-गोरखपुर में MVU यूनिट को हरी झंडी

यह भी पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस : प्लास्टिक प्रदूषण से हर एक मिनट में हो रहीं दो मौतें, KGMU में रोपे गए पौधे

यह भी पढ़ें: UP News: कभी अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं पर गोलियां चलती थीं, आज पुष्पवर्षा होती है : सीएम योगी

Hindi news Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment