/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/gold-2025-07-18-07-28-41.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।मुंबई के सराफ कारोबारी शिवाजी कुंडलीक मोहितो से उन्हीं के यहां काम करने वाली महिला सुमन त्रियान ने डेढ़ करोड़ का सोना हड़प लिया है। सराफ सोना की मांग की तो अब डराया धमकाया जा रहा है। ऐसे में सराफ कारोबारी में पुलिस आयुक्त से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह मामला जनवरी 2024 का, सराफ चौक में साले की दुकान पर महिला के साथ आए थे
घटना जनवरी 2024 की है, जब शिवाजी अपनी साले की दुकान शिवाजी बुलियन, चौक सर्राफा मार्केट लखनऊ में मौजूद थे। उनके साथ उनकी कर्मचारी सुमन त्रियान भी थी, जो बीते एक साल से उनके साथ काम कर रही थी। अचानक सुमन ने मायके में किसी जरूरी काम का हवाला देकर जाने की अनुमति मांगी और सोने से भरा बैग लेकर चली गई। कुछ देर बाद जब व्यापारी ने बैग न मिलने की बात महसूस की तो फोन पर संपर्क किया। शुरू में सुमन ने गलती से बैग साथ ले जाने और लौटाने की बात कही, लेकिन फिर उसका फोन बंद हो गया।
डेढ़ साल से सोना लाैटाने का दे रहे आश्वासन
परेशान शिवाजी जब सुमन के घर और मायके पहुंचे तो वहां की कहानी और भी उलझी हुई निकली। सुमन के परिजनों मां लक्ष्मी देवी, बहन प्रेमा व भाई धर्मेंद्र ने पहले तो जल्द सोना लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन धीरे-धीरे बात टालने लगे। डेढ़ साल तक भरोसे का दायरा टूटा नहीं, पर जब व्यापारी ने दबाव बनाया तो कथित रूप से उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी जाने लगी।परेशान होकर शिवाजी ने आखिरकार पुलिस आयुक्त से मिलकर पूरे घटनाक्रम की शिकायत की। शुरुआती जांच में मामला सही पाए जाने के बाद चौक थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने बताया कि प्रकरण की जांच उपनिरीक्षक पंकज कुमार को सौंपी गई है।