Advertisment

Fire News: लोकबंधु अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर लगी आग, मरीज को गोद में उठाकर भागे परिजन

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल की दूसरी मंजिल पर सोमवार को शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। इस फ्लोर पर बच्चों का ICU भी है और आग लगते समय वहां करीब 30-40 मरीज भर्ती थे। परिजन मरीजों को लेकर बाहर भागते नजर आए।

author-image
Shishir Patel
PHOTO

लोकबंधु अस्पताल में आग लगने के बाद मरीज को लेकर भागते परिजन। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

यूपी की राजधानी के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार  की रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब अस्पताल की दूसरी मंजिल (सेकेंड फ्लोर) पर अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मरीजों के परिजन उन्हें गोद में उठाकर अस्पताल से बाहर भागते नजर आए। हालांकि दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य शुरू कर दियाा है। 

शार्ट सर्किट से आग लगने को बताया जा रहा कारण

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जहां आग लगी, वहां बच्चों का ICU (आइसोलेशन इंटेंसिव केयर यूनिट) भी स्थित है। आग लगते समय ICU समेत सेकेंड फ्लोर पर करीब 30 से 40 मरीज भर्ती थे, जिनमें कई बच्चे भी शामिल थे।अस्पताल प्रशासन ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया है। दमकल कर्मी मरीज को बाहर निकालने के बाद आग बुझाने का काम शुरू कर दिये है। 

Advertisment

यह भी पढ़े : Road accident: एक साथ उठीं पांच अर्थियां, मुसाहिबगंज का हर दिल रो पड़ा, खाटू श्याम के दर्शन को निकले थे, कफन में लौटा

धुएं के चलते कई मरीजों की तबियत और बिगड़ने की आशंका 

बता दें कि धुएं के कारण कुछ मरीजों की तबीयत बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है, जिनका इलाज जारी है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं।फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और शॉर्ट सर्किट के कारणों की भी जांच शुरू कर दी गई है। अस्पताल प्रशासन ने पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए हैं और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जा रही है। हालांकि इस मामले में कोई जिम्मेदार अधिकारी फोन नहीं उठा रहा है।

Advertisment
Advertisment